picsart120209323787

मालगाड़ी में चढ़कर रील बना रहे युवक को लगा 25 हजार वोल्ट का झटका, झुलसा

सतना रेलवे स्टेशन में रविवार को हुई घटना

Young man making reel got 25 thousand volt shock

सतना। मालगाड़ी में चढ़कर रील बनाना युवक को इतना मंहगा पड़ा कि अब बात उसकी जान पर बन आई है। मामला सतना रेलवे स्टेशन का है जहां एक युवक रेलवे यार्ड में मालगाड़ी पर चढ़कर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने की कोशिश कर रहा था लेकिन तभी उसे करंट का तेज झटका लगा, जिसमें वह बुरी तरह झूलस गया। आनन फानन में गंभीर हालत में युवक को सतना से जबलपुर रैफर किया गया है।




दोस्त के साथ निकला था घूमने

बताया जा रहा है कि रविवार शाम जिले के सोहावल कस्बे का निवासी जोगेंद्र बुनकर पिता राम सुरेश बुनकर अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। फोटो सेशन करते-करते वह सतना रेलवे स्टेशन के यार्ड में जा पहुंचा, जहां उस पर मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने और वीडियो बनाने लगा। और इस दौरान अचानक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया।

Satna News:शराब पीने के लिए नही मिले पैसे तो पिता को ही पीटा




एक झटके में मालगाड़ी के छत से गिरा नीचे

बताया जाता है कि रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की इन तारों में 25 हजार वोल्ट का करंट दौड़ रहा था। इन्ही हाई वोल्टेज तारों के नीचे जोगेंद्र मालगाड़ी की छत पर चढ़कर वीडियो बनाने लगा, तभी ऊपर से गुजर रहे तारों में दौड़ रहे हाई वोल्टेज करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जोगेंद्र करंट के चपेट में आकर जलने और तड़पने लगा। कुछ ही सेकेंड के अंदर वह धड़ाम से रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। वह बुरी तरह झुलस चुका था।

सतना : शौचालय डकार गए पूर्व सरपंच और अधिकारी ,ये रहा मामला

आरपीएफ ने भेजा अस्पताल

इधर हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस और रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल एम्बुलेंस से जोगेंद्र को जिला अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखकर उसे जबलपुर रैफर कर दिया। वहीं दूसरी ओर आरपीएफ ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *