स्मार्ट विज़न के साथ ही काम करूँगा : प्रखर
गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के युवा प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह का जनसंपर्क दौरा लगातार तेज होता जा रहा है। आम आदमी पार्टी जनता के हितों की गारंटी के साथ मैदान में उतरी है। इन्हें पूर्ण करने के लिए वे कटिबद्ध हैं।
जन संपर्क अभियान में आम आदमी पार्टी के युवा नेता प्रखर प्रताप सिंह ने अपने दौरे के दौरान कौआधान ,ग्राम चंदेहरि – गुढ़ के सभी वार्डों , महदेवन टोला, मार्केट एरिया के मतदाताओं से मुलाकात की , आम आदमी पार्टी की नीतियों और अपने विजन को गुढ़ की जनता से साझा किया।
उन्होंने कहा कि अगर जनता का आशिर्वाद मुझे मिला तो गुढ़ क्षेत्र की जनता की हर समस्या मेरी व्यक्तिगत समस्या होगी। किसी भी जरूरत में हर क्षण साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि सबको समान शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा की गारंटी केवल आम आदमी पार्टी ही दे सकती है | राजेंद्र त्रिपाठी , अजय सिंह ,श्रीनिवास पटेल ,राशिद मंसूरी , पियूष त्रिपाठी ,राकेश त्रिपाठी ,राम मणि गुप्ता ,बल्लू गुप्ता,रामगोपाल शर्मा, रामानंद शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जन शामिल रहे।