केवल आठ स्टेशनों पर रूकेगी, जल्द रीवा पहुंचाएगी 20 कोच की ये ट्रेन
भोपाल. दिवाली अब दूर नहीं रही, शनिवार को धनतेरस के साथ पांच दिन के इस महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. यही कारण है कि हर कोई अपने घर जाने के लिए बेकरार है, बस और ट्रेनों में घुसने की भी जगह नहीं मिल पा रही है. कई ट्रेनों में तो वेटिंग कई गुना बढ़ गई हैं. हालांकि इन सबके बीच राहत की भी खबर आ रही है. रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है.
इनमें रीवा—सागर रूट भी शामिल है. सबसे अच्छी बात यह है कि ये ट्रेन जल्द ही रीवा पहुंच जाएंगी क्योेंकि इनके स्टाप कम रखे गए हैं.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के लिए अपने घर जानेवाले रेल यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। केवल इतना ही नहीं, वेटिंग क्लीयर करने की विशेष तैयारी भी है। इन ट्रेनों में एक दर्जन एक्स्ट्रा कोच लगाकर वेटिंग क्लीयर करने की उम्मीद जताई जा रही है. रीवा, यूपी और महाराष्ट्र के लिए कुल 8 स्पेशल ट्रेन चलेंगी।
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार गोरखपुर से लोकमान्य तिलक स्टेशन के बीच दो-दो ट्रेन भोपाल होकर जाएंगी। इन 8 स्पेशल ट्रेन में से रीवा सागर अंचल के यात्रियों को सबसे ज्यादा सुविधा मिली है. इन यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चार ट्रेन चलेंगी। इसके अलावा बीना-कटनी मुड़वारा के बीच मेमू स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से चलेंगीं।
रीवा-सागर रूट पर ये ट्रेनें चलेंगी — गाड़ी 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट दिवाली स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर को रात 10.15 बजे चलेगी। — गाड़ी 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट 22 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे जाएगी। — गाड़ी 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट ट्रेन 30 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे जाएगी। — गाड़ी 02190 दीवाली स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे जाएगी।
केवल 8 स्टेशन पर रूकेंगी ये ट्रेनें रीवा और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चलेंगी. रीवा से चलनेवाली ट्रेने इस दौरान केवल 8 स्टेशनों सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा और रानी कमलापति स्टेशन पर रुकेगी।
— इसमें सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी का 1, स्लीपर के 12, जनरल के 4, जनरेटर कार और एसएलआरडी कोच रहेंगे।