
जनसेवा का ये कौन सा तरीका, टीआई ने फोन पर की गालियों की बौछार, ऑडियो वायरल
अनूपपुर. मध्यप्रदेश पुलिस का स्लोगन है देशभक्ति जनसेवा..लेकिन क्या मध्यप्रदेश की पुलिस इस स्लोगन के अनुरूप देशभक्ति व जनसेवा का काम करती है..ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पदस्थ एक टीआई का ऑडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हुआ है। इस वायरल ऑडियो में टीआई फोन पर युवक को बात-बात पर गंदी गंदी गालियां देते हुए धमकाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है फोन पर बातें करते हुए गालियों की बौछार करने वाले टीआई का नाम राकेश कुमार उइके हैं जो कि अनूपपुर जिले के बिजुरी थाने में पदस्थ थे। हालांकि इस ऑडियो के वायरल होने के बाद उन्हें एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। Rewa Times वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
टीआई का फोन पर गालियां देते ऑडियो वायरल अनूपपुर जिले में जो ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है वो बिजुरी थाना प्रभारी राकेश कुमार उइके का बताया गया है और जिस युवक को टीआई गाली दे रहे हैं वो बेलगांव निवासी राकेश तिवारी है। वायरल ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि युवक राकेश के फोन लगाने पर टीआई भड़क जाते हैं और उसे गंदी गंदी गालियां देते हुए ये कहते हैं कि तूने फोन कैसे लगाया। वहीं जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहा है वो रेत के परिवहन के दौरान पुलिस द्वारा वाहन पकड़े जाने से संबंधित है। इसमें राकेश तिवारी यह बताने की कोशिश थाना प्रभारी को कर रहा है कि उसने किसी पुलिसकर्मी की शिकायत उनसे नहीं की है। इतने में थाना प्रभारी आवेश में आकर युवक पर गालियों की झड़ी लगा देते हैं।
एसपी ने टीआई को किया लाइन अटैच टीआई राकेश कुमार उइके का युवक को गालियां देते ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी अखिल पटेल ने मामले को गंभीरता से लिया है। एसपी ने टीआई राकेश कुमार उइके को लाइन अटैच कर दिया है और उनकी जगह उपनिरीक्षक फूलमती को बिजुरी थाने का प्रभार दिया गया है। एसपी अखिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच प्रभावित न हो इसलिए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को सौंपी गई है।