Screenshot_20220911-085158_Faceb

मकान खाली कराया तो किराएदार ने दोस्तों के साथ मिलकर घर में घुसकर पीटा

जबलपुर. जबलपुर में एक युवती व उसके साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट करने का आरोप युवती व उसके पति ने उनके ही मकान में किराए से रहने वाले किराएदार व उसके दोस्तों पर लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।




पीड़ित मकान मालिक का कहना है कि दो महीने से बिजली बिल न भरने के कारण जब उन्होंने किराएदार से मकान खाली कराया तो किराएदार ने रात में दोस्तों के साथ घर आकर मारपीट की। मारपीट की घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।




ये है पूरा मामला जबलपुर शहर के रांझी थाना इलाके में रहने वाली मनीषा नाम की युवती ने अपने पति गणेश के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनका घर काफी बड़ा है इसलिए उन्होंने मकान को मोनू नाम के युवक को किराए पर दिया था।




मोनू के साथ उसका भाई व परिवार मकान में किराए से बीते चार महीनो से रह रहा था लेकिन दो महीने से मोनू ने बिजली का बिल नहीं भरा था और बीते दिनों घर में तोड़फोड़ भी की थी जिसके कारण मनीषा व गणेश ने उनसे मकान खाली करा लिया। मकान खाली कराना किराएदार मोनू को इस दर नागवार गुजरा कि वो रात में अपने चार दोस्तों व दो युवतियों के साथ उनके घर में घुस आया और मारपीट की।




मारपीट का वीडियो वायरल किराएदार मोनू के अपने साथियों के साथ मिलकर मकान मालिक मनीषा व गणेश के साथ मारपीट करने की घटना का मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो भी बनाया है और उसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में आरोपी मनीषा व उसके पति गणेश के साथ मारपीट करते नजर आ रहा हैं। पीड़ित मकान मालिक ने आरोपी किराएदार व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *