बोलेरो में भरकर सागौन की ‘तस्करी’ करते रेंजर का वीडियो वायरल

बैतूल. जिस पर जंगल की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी वही जंगल को तबाह करने में लगा हुआ है। मामला बैतूल का है जहां एक रेंजर साहब खुद सागौन की तस्करी में लगे हुए पाए गए हैं। रेंजर अपनी बोलेरो गाड़ी में सागौन की बेशकीमती लकड़ी भरकर महाराष्ट्र के एक गांव में कारपेंटर को बेचने पहुंचे थे इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और अब वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।




शुरुआती जांच में रेंजर को सागौन की तस्करी करने के मामले में दोषी पाया गया है और सस्पेंड कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की और जांच की जाएगी और उसके बाद बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।




रेंजर का वीडियो हुआ था वायरल गुरुवार की रात दक्षिण वन मण्डल की आठनेर (मोर्शी) रेंजर भीमा मंडलोई का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो महाराष्ट्र के ग्राम पाला में रहने वाले कारपेंटर अमर के घर अपने बोलेरो वाहन से अवैध सागौन की चरपट पहुंचा रहे थे। इस बीच ग्रामीणों ने भीमा मंडलोई का यह पूरा कारनामा अपने मोबाइल में कैद कर लिया।





ग्रामीण ने इसकी सूचना महाराष्ट्र की मोर्शी रेंज के अधिकारियों और वनकर्मियों को दी जिसके बाद महाराष्ट्र के वन अमले ने दबिश देकर अवैध सागौन समेत कारपेंटर अमर को अपने साथ कार्रवाई के लिए ले गए।




ग्रामीणों ने यह वीडियो रात में ही सीसीएफ प्रफुल्ल फुलझेले और डीएफओ दक्षिण विजयानंतम टीआर को भी भेज दिया था। प्राथमिक सूचना पर सीसीएफ प्रफुल्ल फूलझेले ने एक टीम बनाई थी जिसकी शुरुआती जांच में रेंजर को दोषी पाया गया है।




वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप रेंजर का बोलेरो से सागौन ले जाते वक्त ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया था जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया।





वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत जांच टीम गठित की गई और मामले की जांच शुरु हुई। शुरुआती जांच में रेंजर को दोषी पाया गया है जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। दक्षिण वन मंडल के डीएफओ विजयान्तम टीआर ने बताया प्राथमिक जांच में रेंजर दोषी पाए गए हैं। रेंजर भीमा मंडलोई को सस्पेंड किया है। अभी और जांच की जा रही है। जांच के बाद बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *