मऊगंज रजिस्ट्रार कार्यालय बना भ्रष्टाचार का केंद्र अधिवक्ताओं ने लगाए गंभीर आरोप
मामला रीवा जिले के मऊगंज रजिस्ट्रार कार्यालय का है जहां मऊगंज एवं हनुमना के रजिस्ट्रार सुमन सिंह द्वारा व्यापक तरीके से भ्रष्टाचार किया जाता है वही गौर मौजूदगी में भी होती है रजिस्ट्री ,,बता दें कि 5 साल से अंगद की तरह पैर जमा कर बैठी हुई हैं रजिस्ट्रार,,, रजिस्ट्री लिखने वालों से लंबी है सेटिंग ,,, वहीं अधिवक्ताओं ने बताया कि रजिस्ट्री में जितने की रसीद काटी जाती है उतनी ही राशि अलग से वसूली की जा रही,
उप पंजीयक रजिस्ट्री विभाग शुमन सिंह परिहार द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार
मऊगंज के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उप पंजीयक रजिस्ट्री भाग के रजिस्ट्रार सुमन सिंह के ऊपर लगाया गंभीर आरोप कहा की रजिस्ट्री में जितने की रसीद काटी जाती है उतनी ही राशि अलग से भ्रष्टाचार के रूप में वसूली जा रही है*
शुमन सिंह के अनुपस्थित रहने के बाद भी होती है रजिस्ट्री
हनुमना एवं मऊगंज दोनों जगह कथरी ओढ़ कर पी रही है घी
सह खाते की भूमि का भी पैसा लेकर करती है नियम विरुद्ध रजिस्ट्री
मऊगंज तहसील बना भ्रष्टाचार का केंद्र
पैसे के दम पर तहसीलदार मऊगंज द्वारा नियम विरुद्ध दिए जा रहे स्थगन आदेश
पैसे के दम पर ही पुनः खारिज कर दिए जाते है स्थगन आदेश
तहसीलदार के स्टेनों के माध्यम से होती है पैसे की वसूली