320482-new-project-63

केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री 15 फरवरी को रीवा एयरपोर्ट का कर सकते हैं शिलान्यास

रीवा एयरपोर्ट का संभावित शिलान्यास 15 फरवरी को : प्रशासन लगा तैयारी में

पूर्व मंत्री शुक्ल तथा कलेक्टर ने शिलान्यास तैयारियों का लिया जायजा

Rewa News : विकास यात्रा के दौरान विंध्य के विकास को नया आयाम देने के लिए शीघ्र ही हवाई सेवा की शुरुआत होगी। इसके लिए चोरहटा हवाई पट्टी का रीवा एयरपोर्ट के रूप में विस्तार किया जा रहा है। इसके विस्तार के लिए 35 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया जा चुका है। एयरपोर्ट निर्माण का संभावित शिलान्यास 15 फरवरी को होना है, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 15 फरवरी को रीवा दौरा प्रस्तावित है। इसमें एयरपोर्ट के शिलान्यास का कार्यक्रम शामिल किया गया है।





PM मोदी की स्वछता मिशन की REWA RTO में खुली पोल,गुटके के पीक से लाल

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल तथा कलेक्टर मनोज पुष्प ने संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।  शुक्ल ने बैठक में कहा कि रीवा एयरपोर्ट विंध्य के विकास को नई गति देगा, 15 फरवरी को केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया जी तथा मुख्यमंत्री जी एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आ रहे हैं, अभी रीवा हवाई पट्टी के विस्तार का कार्य शुरू किया जा रहा है, 14 सौ मीटर की हवाई पट्टी को मजबूत करने का कार्य शुरू होने जा रहा है। यह निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा हो जाएगा, इसके बाद रीवा में हवाई सेवा शुरू हो सकती है।




तो इस वजह से टूटी थी REWA की तनु चंदेल की सगाई यह रही वजह

यहां शीघ्र ही 72 सीटर प्लेन की आवाजाही शुरू हो जाएगी। हवाई अड्डा शुरू होने से विंध्य क्षेत्र में पर्यटन, उद्योगों के विकास तथा चिकित्सा सुविधाओं के बेहतर अवसर मिलेंगे। एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इन्हें अब सफलता मिली है। एयरपोर्ट के शिलान्यास के अवसर पर हजारों लोग केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देने के लिए आएंगे।




MP NEWS : आधे अधूरे निर्मित फोरलेन में टैक्स वसूली रोकने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही जारी है। वर्तमान में उपलब्ध भूमि के अलावा 255 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, इसकी कार्यवाही एक माह में पूरी हो जाएगी, वर्तमान में उपलब्ध जमीन पर एयरपोर्ट विस्तार का कार्य शुरू किया जा रहा है।

कभी भी Rewa पहुंच सकती raakhi sawant ! ये रहा मामला




बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी केके गर्ग, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेंद्र शुक्ल तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *