तीन थाना प्रभारी समेत 53 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी के तबादले

हीरालाल को चित्रकूट, कमल नारायण को ताला और वर्षा को जसो की कमान

 

सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने रिक्त पदों को भरने तथा प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए 53 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले कर दिए हैं। मंगलवार को जारी आदेश में पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर कमल नारायण बंजारे को थाना प्रभारी ताला, इंस्पेक्टर वर्षा सोनकर को पुलिस लाइन से थाना जसो, इंस्पेक्टर हीरालाल मिश्रा को थाना प्रभारी ताला से थाना प्रभारी चित्रकूट, सब इंस्पेक्टर रूपेन्द्र राजपूत को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सोहावल, एसआई साधना कठेल को सिटी कोतवाली, सोमेन्दु दत्ता को कोलगवां से नागौद, आकाश बागड़े को चौकी प्रभारी पोंड़ी से थाना अमरपाटन, एसआई छेदीलाल कोल को पुलिस लाइन से अमरपाटन, महेन्द्र गौतम को जसो, एलपी वर्मा को कोतवाली से रामपुर बाघेलान, केसरी प्रसाद वर्मा को जसो से सभापुर भेजा गया है।




एएसआई और हेड कांस्टेबल भी बदले

एएसआई नरेन्द्र गहरवार को अमरपाटन से सिविल लाइन, मार्तंड सिंह को अमरपाटन से कोलगवां, रामकुमार पांडेय को पुलिस लाइन से नादन-देहात, राजेश तिवारी को अमरपाटन से नागौद, शिवशरण दीपांकर को रामपुर से चौकी प्रभारी मुकुंदपुर, अरूण त्रिपाठी को चौकी प्रभारी मुकुंदपुर से चौकी प्रभारी पोंड़ी, उपेन्द्र सिंह परिहार को सिटी कोतवाली से कोटर, संदीप द्विवेदी को सिटी कोतवाली से पुलिस लाइन, भूपेन्द्र अग्निहोत्री को पुलिस लाइन से कोतवाली, शिवनंदन साकेत को अमरपाटन से मैहर, शंभू प्रसाद मिश्रा को कोलगवां से रामपुर, सरोज रावत को सभापुर से सिंहपुर, वीबी टांडिया को मैहर से चित्रकूट, प्रधान आरक्षक राजबहादुर सिंह और चितेन्द्र पांडेय को पुलिस लाइन से रामपुर, कामता पांडेय को रामपुर, शकुंतला शुक्ला को ताला, वीपेन्द्र मिश्रा व राखी पांडेय को सिटी कोतवाली और कमलाकांत को थाना यातायात से पुलिस लाइन, ओमनारायण मिश्रा को पुलिस लाइन से चौकी बेला, नागेन्द्र सिंह परिहार को चित्रकूट से पुलिस लाइन, हरीश मिश्रा को चित्रकूट से यातायात, सुरेश विश्वकर्मा देहात से यातायात और संजय उड़के पुलिस लाइन से नादन- देहात में पदस्थ किए गए हैं।





ये आरक्षक इधर से उधर

इसी प्रकार आरक्षक अपर्णा त्रिवेदी को सभापुर, रुचि मिश्रा को सिंहपुर, सूरज सरकार को अजाक व राजेन्द्र प्रसाद को सभापुर से पुलिस लाइन, दिनेश अन्शोलिया को बरौंधा से अमदरा, सुरजीत को पुलिस लाइन से अमरपाटन, एकता श्रीवास्तव को उचेहरा से पुलिस लाइन, धनंजय तिवारी को पुलिस लाइन से कोतवाली, अनिल वर्मा को पुलिस लाइन से नागौद, पुष्पेन्द्र सिंह को कोलगवां से सिंहपुर, संतोष राय को पुलिस लाइन से चित्रकूट, शोभित सिंह व सुनील सांवरिया को पुलिस लाइन से सिंहपुर, निर्भय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से बरौंधा, अभिषेक यादव को पुलिस लाइन से चौकी रैगांव, चंद्रकांत तिवारी को पुलिस लाइन से कोलगवां और निधि सिंह को जैतवारा से महिला थाना भेजा गया है। सभी अधिकारियों- कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना में आमद देने के निर्देश दिए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *