ये धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई तो गुंडा है!
छतरपुर/भोपाल. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बहुचर्चित बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. उन पर दलितों के साथ मारपीट करने और देशी कट्टा हवा में लहराने का आरोप है. पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ एससी-एसटी सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को एक शादी में हंगामा मचाया था.
पुलिस ने बताया कि बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 और एससी-एसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई. आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम के हाथ में कट्टा और मुंह में सिगरेट थी. वह वीडियो में दलितों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे.
बागेश्वर धाम प्रमुख बच्चों और युवाओं से बोले ; छोड़ दो ये चीज तुम बर्बाद हो जाओगे, देखें वीडियो
आरोपी के भाई की गिरफ्तारी के प्रयास
बमीठा थाना पुलिस ने दलित लड़की के पिता की शिकायत पर 20 फरवरी की शाम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. आरोप है कि शालिग्राम ने दलितों को गालियां भी दीं. इस वीडियो की जांच के लिए एसपी ने टीम भी गठित की है. गौरतलब है कि इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. पुलिस अधिकारी मामले की गहराई से जांंच करने की बात कर रहे हैं.अभी तक यहां व्यस्त था जिला प्रशासन
इन राशि वालों को गलती से भी नहीं पहननी चाहिए कछुआ अंगूठी
बता दें, गढ़ा गांव में चल रहे महायज्ञ का 19 फरवरी को ही समापन हुआ है. बागेश्वर धाम का प्रबंधन और देखरेख में अब तक जिला प्रशासन व्यस्त था. उत्सव का समापन घर वापसी के साथ हुआ. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 19 फरवरी को 220 हिंदुओं ने घर वापसी की. इनमें से कई लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था, तो कई लोग चर्च जाने लगे थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि विश्व में धर्म सिर्फ एक है और वह है सनातन धर्म. घर वापसी सभी लोग सागर के गांवों के बताए जा रहे हैं. बागेश्वर धाम पर पूरे विधि-विधान से इन सभी की घर वापसी कराई गई.
Chhatarpur: . Shaligram, brother of Pandit Dhirendra Krishna Shastri, head of the famous Bageshwar Dham located in Chhatarpur district of Madhya Pradesh, is in big trouble. He is accused of assaulting Dalits and waving his native katta in the air. The police have registered a case against Shaligram in several serious sections including SC-ST. According to the police, the accused had created ruckus at a wedding on February 11 in Garha village of Chhatarpur district.
Police said that an FIR was registered against Shaligram Garg, brother of Bageshwar Dham chief Pandit Dhirendra Shastri, under sections 294, 323, 506, 427 of the IPC and the SC-ST Act. A video of the accused was going viral on social media. In this video, Dhirendra Krishna Shastri’s younger brother Shaligram had a katta in his hand and a cigarette in his mouth. He was seen fighting with Dalits in the video.
Attempts to arrest the accused’s brother
Bamitha police station registered a case on the complaint of the Dalit girl’s father on the evening of 20 February. Efforts are being made to arrest the accused. It is alleged that Shaligram also abused Dalits. The SP has also constituted a team to investigate this video. Significantly, this matter has now caught fire. Police officers are talking about probing the matter in depth. Till now the district administration was busy here
Let me tell you, the ongoing Mahayagya in Garha village has ended on February 19 itself. Till now the district administration was busy in the management and supervision of Bageshwar Dham. The festival ends with homecoming. Bageshwar Dham chief Pandit Dhirendra Krishna Shastri told that on February 19, 220 Hindus returned home. Many of these people had adopted Christianity, while many people started going to church. However, he said that there is only one religion in the world and that is Sanatana Dharma. Returning home, all the people are being told from the villages of Sagar. All of them were made to return home at Bageshwar Dham following all the rules and regulations.