भाजपा में होती है केवल छलावे की राजनीति: अभय
शिवराज सरकार ने पूरे प्रदेश को छला और यहां के विधायक ने पूरी सेमरिया की जनता को
रीवा। जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित जनसभा में भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी के नेता छलावे की राजनीति करते हैं। भोली भाली जनता को बहका कर केवल अपना उल्लू सीधा करते हैं और चारों ओर भ्रष्टाचार का जाल विछाते हैं।
भाजपा की सरकार में ऊपर से नीचे तक घोटाला ही घोटाला: अभय
कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा आज लैन बधरी, बहेरिया , खरहरी, पटेहरा जनसंपर्क कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे तथा स्थानीय चुनावी कार्यक्रमों में स्थानीय जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। श्री मिश्रा ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार घोटाले की सरकार है और एक सैकड़ा से ज्यादा घोटाले प्रमाण सहित उजागर हो चुके हैं। उधर प्रदेश के बड़े नेता घोटाले में जुटे हुए हैं तो स्थानीय विधायक भी पीछे काहे को रहता। उनके द्वारा भी खूब घोटाला किया गया। चाहे वह गौशाला के नाम पर घोटाला किया गया हो अथवा ग्रेवल रोड के नाम पर। इन्होंने कहा कि यह सरकार उन बेरोजगारों से भी वसूली कर लेती है जिनके पास खुद के खर्चे के लिए पैसे नहीं रहते।
पहले जगह निकालती है और लाखों फॉर्म भरवाती है, परीक्षा के नाम पर लंबी फीस वसूलती हैं फिर उसके बाद बड़ा घोटाला कर देती है। इन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि प्रदेश में खुशहाली के लिए कांग्रेस की सरकार जरूरी है ताकि घोटाले की सरकार से मुक्ति मिल सके। इन्होंने सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से कहा है कि अगर इस विधानसभा चुनाव में सभी का समर्थन मिला तो इस क्षेत्र को भय, भ्रष्टाचार तथा आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए मैं पूरी ताकत लगा दूंगा, मुझे किसी का डर और भय नहीं है , मैं पूरी ताकत के साथ लडूंगा। इस दौरान हजारों मौजूद लोगों ने संकल्पित भाव से कांग्रेस को समर्थन देने का वचन दिया।
इसके पूर्व अभय मिश्रा के समर्थन में एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ली। जिसमें प्रमुख रूप से द्वारिका प्रसाद (गुड्डू) , हरिशंकर गुप्ता , प्रेमलाल, बच्चू आदिवासी , अमित शुक्ला, लाल भाई पाण्डेय , भुवनेश्वर कुशवाहा, लाल जी मिश्रा, बालेन्द्र मिश्रा, विनोद मिश्रा, रामनन्द साकेत , रामसजीवन चौरसिया , रामदुलारे कोल, पंकज कोल , प्रेमलाल कोल , रामचरण कोल, रवि लाल , शुभम पाठक, मानेन्द्र पाठक आदि ने भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र देकर काँग्रेस की विचार धाराओं से प्रेरित होकर काँग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। इन सब ने कहा है कि हम सब मिलकर काँग्रेस पार्टी की विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे और सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस को जीत दिलाएंगे ।