जो बनाता है सरकार, उसी अन्नदाता को छला भाजपा ने : अभय मिश्रा
सेमरिया क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य की दिशा में होंगे बेहतर काम
रीवा। जिले की सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अभय मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी के लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि इस सरकार ने उसे ही नहीं बक्शा जिसकी दम पर 18 साल तक कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में राज किया। इनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने अन्नदाता ( किसान)को जमकर छला।
अपने जनसंपर्क अभियान की दौरान कई जगह श्री मिश्रा ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि जब बनी का समय होता है तब किसानों को सहकारी समितियां से खाद नहीं मिलती, जब खेत सीखने का मौसम आता है तब किसानों को नहर से पानी नहीं मिलता। अब ऐसे में किसान का जीविकोपार्जन कैसे हो।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने को किसानों का बेटा बताते हैं लेकिन किसानों की समस्या सुनने का टाइम नहीं है। पिछले 5 साल से भाजपा के जनप्रतिनिधि ने किसानों के साथ किस तरह बर्ताव किया है यह सब आपके सामने है।
जरमोहरा कांड को लोग अभी तक नहीं भूल पाए हैं, महिला किसानों के साथ अत्याचार हुआ, मारपीट तक हो गई, यह पूरा घटनाक्रम किसके इशारे पर हुआ, क्षेत्र की पूरी जनता जानती है। गांव में जाता हूं तो लोग बताते हैं कि नहर में पानी तब आता है जब आधी फसल सूखने की कगार पर पहुंच जाती है।
इन्होंने कहा कि अभी ही देख लीजिए, खेतों में बुवाई शुरू हो चुकी है और खाद का कहीं अटा पता नहीं है। 15 दिन पहले सरकार कह रही थी खाद का पर्याप्त स्टॉक है। इन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लोग पूरा झूठ ही झूठ बोलते हैं। इस दौरान कई किसानों ने अपनी व्यथा सुनाई।
सी मिशन ने विभिन्न गांव में जनसंपर्क के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि रीवा जिले में केवल सेमरिया विधानसभा क्षेत्र ही ऐसा इलाका है जो शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है, इसके लिए मैं पूरी ताकत लगाऊंगा । इस दौरान श्री मिश्र ने क्षेत्र के लोगों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी वही कहा कि इस बार की दीपावली खासी महत्वपूर्ण है क्योंकि दीपावली के ठीक चार दिन बाद ही एक नया सवेरा उदय होने वाला है जो सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में एक नए विकास की गति को जन्म देगा।