मध्यप्रदेश में वायरल हो रहा मणि वाला सांप, जानें पूरा मामला

(The news of Nagmani snake spreading fast on social media)

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही नागमणि वाले सांप की खबर

बैतूल. मणि वाला सांप..जी हां आपने पुरानी कथा कहानियों में और टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नागमणि व मणि वाले सांपों के बारे में सुना और देखा होगा। लेकिन क्या नागमणि वाकई में होती है इसे लेकर अभी तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मणि वाले सांप की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं और सोशल मीडिया पर एक मणि वाले सांप की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं

REWA NEWS: समान थाना में असफल कार्यवाही पर यह बोले लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़

मणि वाले सांप की चर्चाएं तेज
महाराष्ट्र से लगे मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कई गांवों और बालाघाट जिले के कई गांवों में इन दिनों सोशल मीडिया पर नागमणि की चर्चा जोरों पर है। मणिवाले सांप की खबर और तस्वीर सोशल मीडिया पर यहां तेजी से वायरल हो रही है जिसके बाद लोगों में नागमणि को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं और लोग इस खबर को सच मान रहे हैं।

IPL 2023: रातों-रात MP का ड्राइवर बना करोड़पति, 49 रुपये लगाकर जीत गया डेढ़ करोड़, जानिए

महाराष्ट्र के गोंदिया से फैली खबर
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर नागमणि की जो खबर फैल रही है वो महाराष्ट्र के गोंदिया से निकली है। बताया जा रहा है कि गोंदिया जिले के रावणवाड़ी थाना इलाके के रतनाला गांव में तथाकथित सर्प दंश की घटना के बाद इस खबर का फैलना शुरु हुआ। दरअसल एक कथित सर्प मित्र ने दर्शदंश के बाद एक कोबरा सांप को पकड़ने का दावा किया जिसका वजन 10 से 11 किलो बताया और ये भी कहा कि जब वो उसे जंगल में छोड़ने के लिए गया तो सांप ने अपने मुंह से एक चमकीला दीपक निकाला, जिससे काफी तेज रोशनी निकल रही थी।

MP NEWS : कार में युवती से रेप करने के मामले में पूर्व बीजेपी नेता बरी, जानें पूरा मामला

कथित सर्पमित्र के मुताबिक पांच-सात मिनट तक सांप इसी तरह से रोशनी करता रहा और फिर वहां से चला गया। ये बातें जैसे ही ग्रामीणों ने सुनी तो उन्होंने कथित सर्पमित्र पर विश्वास कर लिया और फिर ये खबर फैलना शुरु हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *