व्यापक भ्रष्टाचार करने पर
सरपंच और सचिव के अचल संपत्ति की होगी नीलामी
____________________________________
जवा के तहसीलदार ने बताया कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत सरपंच और सचिव द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार करने पर लोकायुक्त जांच प्रकरण के अनुपालन में डभौरा की पूर्व सरपंच श्रीमती ऊषा यादव, जवा की पूर्व सरपंच श्रीमती छोटी यादव, भनिगवां के पूर्व सरपंच भगवानदीन प्रजापति, गाढ़ा-137 के पूर्व सरपंच रामपाल पाठक एवं पूर्व सचिव शिवाकांत पाण्डेय, रौली की पूर्व सरपंच श्रीमती चन्द्रावती यादव, कुठिला के पूर्व सरपंच राजेश सिंह की अचल संपत्ति की नीलामी 2 जनवरी को तहसील कार्यालय जवा में की जायेगी।
तहसीलदार ने बताया कि ग्राम पंचायत डभौरा की पूर्व सरपंच श्रीमती ऊषा यादव के नाम से अचल संपत्ति नहीं होने के कारण उसके पति जगदीश प्रसाद यादव के नाम हीरो होण्डा डॉन वाहन क्रमांक-एमपी 17 एमबी 3042 की 2 जनवरी को तहसील कार्यालय में नीलामी की जायेगी। उन्होंने बताया कि जवा ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच श्रीमती छोटी देवी की मृत्यु होने के कारण उसके पति राजाराम के दर्ज आराजी नंबर 1407/3 रकवा 0.047 हेक्टेयर, 1407/4 रकवा 0.043 हेक्टेयर, 1493/3 रकवा 0.043 हेक्टेयर, 1493/4 रकवा 0.036 हेक्टेयर किता 4 कुल रकवा 0.163 हेक्टेयर कुर्क कर नीलामी की सूचना जारी की गयी है।
Big breaking: Cricketer ऋषभ पंत का हुआ सड़क हादसा
इच्छुक व्यक्ति 2 जनवरी को तहसील कार्यालय में बोली लगा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भनिगवां के पूर्व सरपंच भगवानदीन प्रजापति के नाम ग्राम बराहठा की दर्ज आराजी नंबर 198/1/1 रकवा 0.218 के 1/4 भाग, 199 रकवा 0.761 हेक्टेयर के 1/4 भाग, 200 रकवा 0.478 हेक्टेयर 1/4 भाग, 0.364 हेक्टेयर के अंश रकवा 0.024 हेक्टेयर मकान के रकवा को छोड़कर शेष रकवा 0.340 कुर्क कर नीलामी की जायेगी।
तहसीलदार ने बताया कि ग्राम पंचायत गाढ़ा-137 के पूर्व सरपंच रामपाल पाठक की दर्ज आराजी नंबर 767/3/1 रकवा 0.203 हेक्टेयर, 767/3/2 रकवा 0.202 हेक्टेयर किता 2 कुल रकवाा 0.405 हेक्टेयर कुर्क कर नीलामी की जायेगी। उन्होंने बताया कि गाढ़ा-137 के पूर्व सचिव शिवाकांत पाण्डेय की मृत्यु हो गयी है उनके वारिस से वसूली की कार्यवाही की जा रही है।
तहसीलदार ने बताया कि ग्राम पंचायत रौैली की पूर्व सरपंच श्रीमती चन्द्रवती यादव के पति के पिता (ससुर) के नाम रौली की दर्ज आराजी नंबर 426/2 रकवा 10.175 हेक्टेयर का 1/2 भाग में से 1/2 भाग आर्थित 2.543 हेक्टेयर कुर्क कर नीलामी 2 जनवरी को की जायेगी। उन्होंने बताया कि कुठिला की पूर्व सरपंच राजेश सिंह के नाम ग्राम भितरी में दर्ज आराजी नंबर 40 रकवा 0.380 हेक्टेयर, 58 रकवा 0.652 हेक्टेयर किता 2 कुल रकवा 1.032 कुर्क कर 2 जनवरी को नीलामी की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी बोली लगा सकते हैं।