पूर्व पार्षद को अस्पताल में लड़कियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

सतना। शहरी क्षेत्र की लड़कियों के दबंगई का एक वीडियो जमकर वॉयरल हो रहा है। इसमें वह लड़कियां पूर्व पार्षद शिवशंकर गर्ग को पीटती नजर आ रही हैं, इतना ही नहीं पार्षद के साथ जमकर गाली-गलौच की जा रही है। अब यह वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वॉयरल हो रहा है।

जानकारी के


मुताबिक यह वीडियो शहरी क्षेत्र में अस्पताल का है, जहां मरीज को देखने पहुंचे अस्पताल पहुंचे, उसे देखते ही लड़कियां भड़क गई और मारपीट की गई।




मीडिया सूत्रों की माने तो कोलगवां थाना क्षेत्र में टाउन हॉल के समीप स्थित चौपाटी पर 2 पक्षों के बीच बड़ा विवाद सोमवार को हुआ, जिसके बाद इसमें राम राघव द्विवेदी और अमन तिवारी ने चौपाटी में सचिन सोनी, पार्थ सहगल और कृष्णा चतुर्वेदी के साथ मारपीट की। घटना में सचिन का सिर पर गंभीर चोंटे आ गई और वह बुरी तरह जख्मी हो गर्या, जबकि पार्थ और कृष्णा को भी गंभीर चोटें आईं है।




बताया गया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो घायलो को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां घायलो की तरफ लड़कियों सहित अन्य लोग थे, इसी बीच वहां पूर्व पार्षद शिव शंकर गर्ग, हिस्ट्रीशीटर मिक्की सरदार और अपने कुछ अन्य साथियों के साथ अस्पताल पहुंच गया। सूत्रों की माने तो मारपीट करने वाले पार्षद के परिचित थे और पार्षद को हिस्ट्रीसीटर के साथ देख घायलो के साथ आई लड़कियां देख भड़क उठी।





उन्होंने शिवशंकर को गालियां देते हुए मारपीट कर दी और पीटते हुए अस्पताल के बाहर भगा दिया, पार्षद को पिटता देख हीस्ट्रीसीटर भी वहां से भाग निकला। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी का महौल निर्मित हो गया, पुलिस भी मौजूद रही और पूर्व पार्षदपिटते हुए भाग निकला। अन्य लोग भी वहां से भाग खड़े हुए।




मीडिया को दि गए बयान में पूर्व पार्षद शिवशंकर गर्ग का कहना है कि चौपाटी में हुए विवाद में घायल एक लड़के को कॉलेज के सामने पुलिस की गाड़ी के उतारकर लड़कियां और कुछ लोग पीटते हुए ले जाu रहे थे। वह अस्पताल जा रहा था। नजर पड़ी तो उन्हें रोकने की कोशिश की और लड़के को छुड़ा दिया। इस बात पर लड़कियां भड़क गईं।




अस्पताल के गेट के अंदर पहुंचते ही वे फिर विवाद करने लगे। बाद में जब मैं ओपीडी में गया तो लड़कियां मारपीट करने लगीं। उनमें से एक एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दे रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *