new-project-1_1627033522

रीवा SGMH की लापरवाही आई सामने

शाम को अस्पताल पहुंची युवती को नहीं मिला इलाज, दूसरे दिन सुबह मेडिसिन वार्ड में भर्ती किए, स्ट्रेचर में ले जाते समय तोड़ी दम




रीवा शहर के संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। सूत्रों की मानें तो शुक्रवार की शाम अस्पताल पहुंची युवती को इलाज नहीं मिला। दूसरे दिन शनिवार की सुबह चिकित्सकों ने ओपीडी में देखने के बाद मेडिसिन वार्ड में भर्ती की सलाह दी। परिजन स्ट्रेचर में युवती को लेकर वार्ड में जा रहे थे। इसी बीच युवती के प्राण निकल गए। घटना के बाद परिजन आक्रोशित होकर विरोध किए।




फिलहाल अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक युवती के शव को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसजीएमएच चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने कहा कि युवती की इलाज के आभाव में मौत की जानकारी नहीं मिली है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




ये है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत बरिगवां गांव की रिया यादव पुत्री राजेश यादव 19 वर्ष को बुखार की शिकायत थी। परिजन 2 सितंबर को शाम 4 बजे एसजीएमएच लेकर पहुंचे, लेकिन जिम्मेदार युवती को भर्ती नहीं किए। बल्कि इधर उधर घुमाते रहे। हालांकि 3 सितंबर को 10 बजे ओपीडी में दिखाने के बाद परिजन युवती को मेडिसिन वार्ड लेकर जा रहे थे। अस्पताल कैंपस के रास्ते में ही युवती की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *