Red Abstract Income Money YouTub (3)

जोधपुर में सबसे बड़ा युद्धाभ्यास होगा, पहली बार 12 देश आएंगे

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना पहली बार बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास आयोजित करने जा रही है। इसमें दुनिया की सबसे शक्तिशाली वायु सेनाओं के जांबाज फाइटर, बॉम्बर और स्ट्रेटेजिक लिफ्टर विमान होंगे। वायु सेना सूत्रों के अनुसार, तरंग शक्ति नाम से यह अभ्यास अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगा और करीब डेढ़ महीने चलेगा। इसमें 12 देशों को बुलाया गया है।

 

क्वाड देशों- अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा यूरोप की 3 बड़ी वायु सेनाओं- ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के फाइटर जेट भी अभ्यास में हिस्सेदारी करेंगे। स्पेन और यूएई को भी बुलाया गया है। यह अभ्यास अमेरिका

 

रूस को न्योता नहीं

इस बहुपक्षीय युद्धाभ्यास में रूस शामिल नहीं होगा। सूत्रों के अनुसार, अभ्यास में जिन देशों को बुलाया गया है, उन्हें रूसी हिस्सेदारी रास नहीं आएगी।

 

‘रेड फ्लैग वॉर गेम’ के स्तर का होगा, जिसमें नाटो देश हिस्सा लेते हैं। जून में हुए इस अभ्यास में भारत ने भी हिस्सेदारी की थी और अपने रफाल लड़ाकू विमान लेकर गया था। दो फेज के इस अभ्यास की शुरुआत दक्षिण भारत के एयरबेस से होगी। वहीं अगस्त के मध्य से सितंबर के मध्य तक यह जोधपुर में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *