सिकरवार होंगे रीवा रेंज के नए आईजी राव गए भोपाल
रीवा | अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन केपी व्यंकाटेश्वर राव का तबादला भोपाल हो गया है। रीवा रेंज के नए आईजी एमएस सिकरवार होंगे।
गौरतलब है कि 1995 बैच के आईपीएस केपी व्यंकाटेश्वर राव लगभग ढाई साल पहले सितंबर 2021 में रीवा आए थे। अब उन्हें यहां से स्थानांतरित कर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।
वहीं रीवा जोन में अब नए पुलिस महानिरीक्षक के रूप में वर्ष 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी एमएस सिकरवार पदभार ग्रहण करेंगे, वर्तमान में वे पुलिस महानिरीक्षक रेल मप्र भोपाल के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही पदस्थापना स्थल पर आमद देंगे।
भोपाल IPS ट्रांसफर
एसएस सिकरवार बनाए गए रीवा जोन के आईजी।
हिंगणकर बने मुख्यमंत्री के ओएसडी,
आईपीएस निश्चल झरिया को बैतूल एसपी,
मनीष खत्री को छिंदवाड़ा एसपी,
पदम विलोचन शुक्ला को झाबुआ एसपी बनाया गया,
अंकित जायसवाल को नीमच एसपी बनाया गया।