सीधी हादसे में 50 लाख मुआवजे की मांग, Digvijay Singh ने कहा- हादसे के जिम्मेदार सीएम शिवराज
MP News: सीधी जिले में हुए हादसे में अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है। सीएम शिवराज हादसा स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम ने हादसे में दुख प्रकट किया है। वहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि हादसे के जिम्मेदारी सीएम शिवराज लें। मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा दिया जाए।
MP News: गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौटते समय ट्रक ने 3 बसों को मारी टक्कर 15 की मौत 50 घायल
सीएम शिवराज ने हादसे में जताया शोक
हादसे में 8 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
दिग्विजय ने की 50 लाख मुआवजे की मांग
कमलनाथ ने भी हादसे में जताया दुख
Sidhi Bus Accident News : नप सकते हैं कई अधिकारी और नेता , CM Shivraj एक्शन मोड़ में
सीधी: एमपी के सीधी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल, सीधी जिले में तीन बसों की आपस में टक्कर हो गई। जिसके बाद एक बस मोहनिया टनल में गिर गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। वो सतना से रीवा के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वो पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मृतकों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है।
MP SIDHI Accident News:15 यात्रियों की मौत, 50 से अधिक घायल,CM Shivraj ने किया ट्वीट
राज्यसभा सांसद और राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा- मध्यप्रदेश के सतना में गृहमंत्री अमित शाह के आतिथ्य में हुए शिवराज सरकार के इवेंट से सीधी लौट रही बसों के टकराने से 5 लोगों की मौत की दुःखद खबर है। 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कार्यक्रम सरकारी था इसीलिए मुख्यमंत्री दुर्घटना की जिम्मेदारी लें और इस मामले में दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करें। बस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 50 लाख और घायलों के लिए 5 लाख रुपए की मुआवजा राशि की घोषणा तुरंत की जाए।
पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी हादसे में दुख जताया है। कमलनाथ ने कहा- सीधी में हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु और 50 से अधिक लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।