एसआई ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 15 दिन पहले ही हुई थी पोस्टिंग

मंदसौर. मंदसौर जिले में पदस्थ एक एसआई (सब इंस्पेक्टर) ने शुक्रवार की शाम फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एसआई का शव उनके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। घटना का पता चलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।



पठान कंट्रोवर्सी में MP विधानसभा अध्यक्ष की एंट्री, बोले 24/25 साल की लड़की के साथ

सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी जानकारी के मुताबिक मंदसौर जिले के भानपुरा थाने में पदस्थ एसआई अशोक शुक्ला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह आर्मी से रिटायर होकर 2017 की बेच में मध्यप्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर बने थे। 15 दिन पहले ही भानपुरा थाने में उनकी ज्वाइनिंग हुई थी और वो यहां किराए पर रहते थे। बताया जा रहा है कि बीती रात उन्होंने दस बजे तक वो थाने के अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे और फिर सोने जाने का कहकर अपने रूम पर चले गए थे। बताया जा रहा है कि भानपुरा से पहले वो बोलिया चौकी में पदस्थ थे।



MP News:हनीट्रेप में फंसे मंत्री राजवर्धन सिंह, लड़की बोली वह रेपिस्ट है!

परिजन का फोन नहीं उठाया एसआई अशोक शुक्ला रात को अपने रूम पर गए थे इसके बाद सुबह थाने नहीं पहुंचे थे। इसके बाद दोपहर में शुक्ला के परिजनों ने उन्हें मोबाइल पर कॉल किया। कई बार कॉल करने के बाद भी जब कॉल रिसीव नहीं हुआ तो उन्हें शंका हुई और फिर परिजनों ने थाने फोन लगाकर तलाश करने को कहा। इसके बाद थाने से पुलिसकर्मी घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी दरवाजा नहीं खुला तो पुलिसकर्मियों ने खिड़की से झांककर देखा तो सब इंस्पेक्टर शुक्ला फांसी के फंदे पर लटके नजर आए। जिसके बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *