1657359991_1657361308

श्रीलंका में प्रेसिडेंट हाउस पर कब्जे के PHOTOS:शाही स्वीमिंग पूल में नहाने लगे प्रदर्शनकारी, गोटबाया के कर्मचारी लगेज लेकर भागते दिखे

 

गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के हालात अब बेकाबू हो गए हैं। एक दिन पहले सरकार ने ऐलान किया था कि देश दिवालिया हो गया है, आज लोगों का गुस्सा परवान चढ़ गया। हजारों की संख्या में श्रीलंकाई नागरिक सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का बिगुल बजा दिया। प्रदर्शनकारियों ने काले-नीले कपड़े पहन रखे थे और सभी ने अपने हाथों में देश का झंडा थामा हुआ था।

 

सरकारी नीतियों से परेशान लोगों ने आखिरकार कोलंबो में राष्ट्रपति भवन को चारों तरफ से घेर लिया। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को यहां से भागना पड़ा। इसके बाद ल लोग भवन के हॉल में, कमरों में यहां तक कि स्विमिंग पूल में उतर गए। वहीं, नौसेना के जहाज पर गोटबाया का सामान रखे जाने के फुटेज सामने आए हैं।

ये श्रीलंका का राष्ट्रपति भवन है और इसके सामने खड़े हैं प्रदर्शनकारी। हजारों लोगों की यह भीड़ देश के कई शहरों से कोलंबो पहुंची।

 

राष्ट्रपति भवन के अंदर घुसकर लोगों ने यहां स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी। खूब तैरे, मस्ती की और वीडियो भी बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *