इधर भीषण गर्मी में महिलाओं का चल रहा है धरना उधर वातानुकूलित आफिसों में आराम फरमा रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी
रीवा : गुढ़ तहसील के ग्राम अमिलिहा में महिलाएं अपनी जमीन बचाने के लिए भीषण गर्मी में धरने पर बैठीं हैं उधर वातानुकूलित आफिसों में प्रशासनिक अधिकारी आराम फरमा रहे हैं कैसे होगी महिलाओं की सुरक्षा शिवराज सरकार एक तरफ प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा देने की बात करती है तो दूसरी ओर भ्रष्टाचार की कुंडली भार कर वातानुकूलित आफिसों में आराम फरमा रहे अधिकारियों को सरकार द्वारा किये गये वादे का ख्याल ही नहीं रहता कि सरकार क्या कह रही है ?
CM Shivraj का बड़ा फैसला, Nasrullaganj का नाम बदला अब इस नाम से जाना जायेगा
हम क्या कर रहे हैं आज अपनी जमीन को बचाने के लिए करीब 06 घंटे से भीषण गर्मी में महिलाएं धरने पर बैठीं हैं अभी तक कोई भी प्रशासन का सक्षम अधिकारी धरना स्थल में नहीं पहुंचा इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है,कि प्रदेश के मुखिया के आदेश का पालन उनके कार्मचारी अधिकारी किस तरह करते हैं
MP Krishak Yojana: CM शिवराज ले आए किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना! जल्दी ले लाभ
दबंगों के खिलाफ धरने पर बैठी गुलाबकली गीता पटेल,चंद्रवती सहित अन्य महिलाएं जब तक निर्मित मकान नहीं ढहाया एवं सीमांकन का पत्थर उखाड़ने वाले की खिलाफ नहीं दर्ज होगी एफआईआर तब नहीं उठूगीं
स्थगन की जानकारी होने पर रात में ही मकान का निर्माण किया शुरू
गुढ़ पुलिस के उदासीनता के चलते हो सकती है मुरैना घटना की पुनरावृत्ति
Rewa Central Jail: रीवा जेल के 74 कैदियों की दिमागी हालत खराब
गुढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम अमिलिहा में जमीनी विवाद गहराता जा रहा है एक ही परिवार के सरहंग रामकृपाल पटेल लवकुश पटेल राजेश पटेल सुग्रीव पटेल आशीष पटेल रमेश पटेल द्वारा जबरन राजबहोर पटेल एवं गणेश पटेल के पैतृक भूमि 55,71 में रात से ही मकान का निर्माण कराया जा रहा है राजबहोर पटेल द्वारा तहसील न्यायालय से स्थगन आदेश 16/05/2023 को ही लिया जा चुका है जैसे ही रामकृपाल पटेल को स्थगन की जानकारी लगी उसने रात में ही मकान निर्माण कराना शुरू कर दिया है रामकृपाल पटेल सहित एक दर्जन लोग लाठी डंडों से लैस होकर मकान का निर्माण करा रहे हैं और जब फरियादी लोगों मना करने गयें तो उन्हें मुरैना जैसी घटना को दोहराने की धमकी दे रहे हैं गुढ़ पुलिस के उदासीनता के चलते जमीनी विवाद गहराता जा रहा है
MP Krishak Yojana: CM शिवराज ले आए किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना! जल्दी ले लाभ
यदि तत्काल कोई कार्यवाही नहीं की गई तो पीड़ित पक्ष की महिलाएं अभी अभी धरने पर बैठ गई हैं उनका कहना है कि जब तब तक स्थगन आदेश का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सीमांकन का पत्थर उखाड़ने की एफआईआर दर्ज करने साथ साथ स्थगन आदेश के बाद निर्मित मकान को ढहाया नहीं जाता तब धरने पर बैठीं रहेगीं,यदि महिलाओं के साथ किसी प्रकार की घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी गुढ़ पुलिस की होगी।