दो जिगरी दोस्तों में शराब बनी दुश्मन, छोटा पैग बनाने पर कर दी युवक की हत्या

सागर।शहर के मोतीनगर थाना के भगतसिंह वार्ड के गुरुधाम इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल, बुधवार को मोतीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुधाम इलाके में विजय यादव नाम के युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर क्राइम सीन सीज करके एफएसएल को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए और आसपास के लोगों से बात की तो पता चला कि मृतक युवक अपने दोस्त के घर शराब पी रहा था

इसी दौरान दोनों के बीच में झगड़ा हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की जान ले ली फिलहाल पुलिस ने संदेही को गिरफ्तार पूछताछ शुरू कर दी है।

दरअसल शहर के मोतीनगर पुलिस थाने में बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि थाना इलाके के भगतसिंह वार्ड के गुरुधाम इलाके में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर जाकर पुलिस ने देखा तो मृतक का नाम विजय यादव था पुलिस ने तत्काल घटनास्थल को सीज करके एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए और जब आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि विजय यादव अपने दोस्त सतीश सेन के यहां मंगलवार रात को शराब पीने पहुंचा था दोनों एक साथ शराब पी रहे थे इसी दौरान दोनों में झगड़ा होने लगा झगडे की वजह ये थी कि सतीश सेन ने विजय यादव पर उसका पैग छोटा बनाने का आरोप लगाया था इसी बात को लेकर दोनों जिगरी दोस्त भिड़ गए और बात यहां तक पहुंच गई कि सतीश ने विजय यादव की जान ले ली हालांकि घटना के वक्त रात और काफी सर्दी होने के कारण पुलिस को कुछ पता नहीं चला, लेकिन सुबह होते ही घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस ने अपने मुखबिर और अन्य जगह पूछताछ की, तो पता चला कि मृतक विजय यादव और सतीश सेन रात में साथ में शराब पी रहे थे और इसी दौरान उनका झगड़ा हुआ था।

पुलिस ने किया संदेही को गिरफ्तार
इस घटना को लेकर सीएसपी यश बिजौरिया का कहना है कि ‘मोतीनगर थाना पर बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि थाना इलाके के भगतसिंह वार्ड के गुरुधाम में विजय यादव नाम के युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जरूरी औपचारिकताओं के साथ जब इलाके में लोगों से बात की तो पता चला कि मृतक विजय यादव मंगलवार रात को अपने दोस्त सतीश सेन के साथ देखा गया और दोनों शराब पी रहे थे इसी दौरान दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था पुलिस ने तत्काल संदेही सतीश सेन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *