Force Gurkha का नया अवतार देख, आप भी कहेंगे Thar बच्चा है रे तू अभी
रिपोर्ट्स की मानें तो Force Gurkha Pickup को भी 4×4 में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें कुछ एडवांस फीचर्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, कंपनी ने इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Force Gurkha Pickup मिलने वाले फीचर्स
सूत्रों की मानें तो Force Gurkha Pickup में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एक्सेसरी पावर आउटलेट, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, कप होल्डर, फ्रंटपार्किंग सेंसर जैसे कुछ एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही को-ड्राइवर सीट स्लाइडिंग, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सन वाइजर, ट्विन 12V मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी चीजे भी जोड़ी जा सकती है।
Force Gurkha Pickup का इंजन
खबरों की मानें तो Force Gurkha Pickup में आपको 2200 CC का इंजन मिल सकता है, जो कि 3800rpm पर 77.77bhp का पावर और 1500-2400rpm पर 176Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, यह Pickup भी बाकियों के तरह 4 सिलेंडर में ही होगा।
Rewa News:संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जली नवविवाहिता, पति भी झुलसा
Force Gurkha Pickup का माइलेज
फोर्स के इस Pickup Spied में आपको 55 लीटर का फ्युल टैंक देखने को मिल सकता है। वहीं, कंपनी इसे सिर्फ डीजल फ्यूल इंजन पर लॉन्च कर सकती है, जो कि लगभग 14 kmpl की माइलेज दे सकती है।
Force Gurkha Pickup का प्राइस रेंज
जैसा कि रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है Force Gurkha Pickup को 18.02 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) के शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो कि 24.19 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) तक जा सकती है। हालांकि, राज्यों के हिसाब से यह कीमत बदल भी सकती है।