स्कूलों का समय परिवर्तित
सतना : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने जिले में ग्रीष्मकाल में हो रही लगातार तापमान में वृद्धि से शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए समस्त शासकीय-अशासकीय विद्यालयों का अध्यापन समय अध्ययन प्रातः 7ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक नियत किया है। परीक्षायें एवं मूल्यांकन कार्य निर्धारित समयनुसार ही संचालित होंगे।
REWA NEWS : बाल विवाह होने पर दो साल की सजा और एक लाख रुपए का होगा जुर्माना
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी यह आदेश सतना जिले में संचालित समस्त शासकीय-अशासकीय केन्द्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय आईसीएसई सीबीएसई सहित अन्य समस्त शालाओं के लिये लागू होगा। आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है और आदेश का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी सहित समस्त प्राचार्यों को दिये गये हैं।