सरेंडर से पहले यूपी के इनामी शार्पशूटर को पुलिस ने उठाया
सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की डायवर्सन रोड पर 6 मार्च की दोपहर की शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह (57) की हत्या कर 15 लाख लूटकर भागने वाले गिरोह के एक और हार्डकोर वर अभिषेक निषाद पुत्र विनोद निपाद 23 वर्ष, निवासी बंबावन-देवरिया, जिला जौनपुर (यूपी) की पुलिस ने बुधवार की सुबह न्यायालय में आत्मसमर्पण से ठीक पहले पकड़ लिया।
हालांकि इस दौरान आरोपी के साथ आया उसका भाई बच निकला, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपी को गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Satna Road Accident : कार की टक्कर से रीवा के बाइक सवार दो युवकों की मौत
पुलिस की लगातार दबिश और यूपी में अपराधियों के ताबड़तोड़ एनकाउंटर से घबराकर आरोपी अभिषेक छिपते- छिपाते भाई के साथ कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था, मगर पुलिस ने सटीक मुखबिरी के बलबूते उसकी यह कोशिश नाकाम कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रीवा रेंज के एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव की तरफ से 30 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
MP NEWS : शराब ठेकेदार निर्धारित स्थान पर ही शराब बेचें
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसमें अभी तक उसने लूट के बाद हिस्से में एक लाख आने का खुलासा किया है। आरोपी ने फरार साथी शिवम उर्फ पोनू के संबंध में भी कुछ अहम जानकारी पुलिस को दी है।