satna news

भाटिया शराब कंपनी के ठेकेदार उपभोक्ताओं के जेब में डाका डालने का कर रहे काम

अवैध शराब पैकारी के साथ-साथ बिना रेट सूची के दुकान में मनमानी रेट पर बेची जा रही शराब

मैहर भदनपुर :- सतना जिले के अंदर तमाम देशी-विदेशी काम्पोजिट मदिरा दुकान है,जो आबकारी विभाग के मातहत संचालित है, ऐसी दुकानों के संचालन के लिए विभागीय स्तर पर नियम बनाए गए हैं, ताकि इससे उपभोक्ताओं को दिग्गते ना आए यहां तक कि शराब बिक्री के लिए दुकानों में रेट लिस्ट लगाए जाने का प्रावधान है लेकिन अधिकतर क्षेत्रों में यह देखने में आ रहा है कि भाटिया शराब कंपनी के ठेकेदार ऐसे नियम की अनदेखी कर रहा हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि नियम के बावजूद विभागीय अधिकारी भी अपने नियमों का पालन सही ढंग से नहीं करा पा रहा हैं जिससे शराब ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू है। मैहर के भदनपुर पहाड़ में स्थित शराब दुकान से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि बिना रेट सूची चस्पा किए बिना ही यहां शराब बेची जा रही है जोकि आबकारी नियमों का उल्लंघन है।

रीवा (Rewa) का इतिहास जाने जिसका पूरे देश मे चर्चा होती है! 

आबकारी के सभी नियमों को ताक पर रखकर शराब ठेकेदार अपनी मनमानी कर जगह-जगह अवैध शराब की तस्करी करवाने के साथ साथ दुकान में बिना रेट सूची के मनमानी रेट पर शराब बेचवाता हैं। इतना ही नहीं यहां रेट सूची अपने से प्रिंट करा शराब दुकान के अंदर रखे हुए हैं। और 20% एक बोतल में डिस्काउंट का केवल एक प्रलोभन बोर्ड दुकान के बाहर लगा कर शराब ठेकेदार यह साबित करना चाहते हैं कि आबकारी के सारे नियमों को हम अपने हिसाब से ही चलाएंगे जिसे जो करना करते रहें।

MP ने इतिहास रचते हुए रीवा के आम सहित 6 उत्पादों पर हासिल किया GI टैग,देखे लिस्ट

ठेकेदार द्वारा प्रिंट कराई गई रेट सूची हम आप सब के समक्ष पेश करते हैं जोकि हमे इसी शराब दुकान पर जाने से इनके कर्मचारियों द्वारा मिली है। और विभागीय अधिकारियों को भी इसे देख अपने नियमों का पालन कराना चाहिए जिससे उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतें ना हो। क्योंकि इसके पहले भी शराब दुकानों पर हालात यहां तक निर्मित हो चुकी है, कि रेट सूची शराब दुकान के बाहर चस्पा ना करने पर कर्मचारियों एवं उपभोक्ताओं के बीच लड़ाई झगड़े जैसे मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन सब को देखते हुए आबकारी एवं जिला प्रशासन को गंभीरता बरखते हुए शराब ठेकेदारों को सख्ती से पालन कराना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *