Satna News: चार्टर्ड बस से ले जा रहे थे 3 लाख की अवैध कोरेक्स, पुलिस दंग
Satna News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में नशीली कफ सिरप की खेप चार्टर्ड बस के जरिए पहुंचाई जा रही थी। अमरपाटन पुलिस ने इस खेल का भंडाफोड़ करते हुए तीन लाख 26 हजार रुपए की नशीली कफ सिरप समेत बस और एक बोलेरो वाहन पकड़ा है। इस मामले में बस ड्राइवर समेत 6 लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं।
अमरपाटन जानकारी के अनुसार भोपाल से रीवा तक जाने वाली भोपाल ट्रेवल्स की बस से ले आई गई 16 पेटी नशीली कफ सिरप अमरपाटन थाना पुलिस ने जब्त की है। अमरपाटन के अहिरगांव मोड़ के पास 16 पेटियों में बंद 1920 शीशी नशीली सिरप को बस से उतार कर बोलेरो में लोड किया जा रहा था। जिसकी कीमत तीन लाख 26 हजार रुपए बताई गई है। अमरपाटन पुलिस ने बस, बोलेरो और उसमे लोड नशीली सिरप की पेटियों को जब्त कर बस और बोलेरो चालक समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
Rewa News:रीवा जिले में तेजी से फैल रहा है आंखों का संक्रमण
पकड़े गए आरोपियों में विपिन तिवारी पिता वीरेंद्र तिवारी (23) निवासी चोरहटा थाना चोरहटा जिला रीवा, महेंद्र साकेत पिता रमेश साकेत निवासी गोरा थाना अमरपाटन जिला सतना, छोटू धनक (बंसल) पिता तुलसीराम धनक (23) निवासी पडरई थाना जयसिंहनगर जिला सागर एवं नसीम खां पिता हकीम खां (34) निवासी छोला मंदिर भोपाल थाना निशातपुरा भोपाल नीरज धाकड़ पिता लाखन सिंह धाकड़ (37) निवासी वार्ड नंबर 37 शिवपुरी थाना सिटी कोतवाली शिवपुरी, सुभाष कुशवाहा पिता राम सुंदर कुशवाहा (25) निवासी गोड़हर थाना चोरहटा रीवा शामिल हैं।
Rewa flood बैराज की बाढ़ से घिरा रीवा,जवा, साेहागी और त्योंथर में प्रशासन अलर्ट मोड पर
अमरपाटन एएसआई समरजीत कोल को सूत्रों से जानकारी मिली कि भोपाल-रीवा बस में नशीली सिरप की खेप लाई जा रही है। जिसे अहिरगांव के पास बोलेरो में लोड किया जाएगा। एसडीओपी लोकेश डावर को भी इसकी खबर दी गई तो वे खुद भी पहुंचे। रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी को भी अहिरगांव बुलाया गया।
सूचना के बाद पुलिस की टीम ने निगरानी की और बस से उतार कर सिरप की पेटियां बोलेरो में लोड होते समय दबिश देकर नशे के कारोबारियों को पकड़ लिया। जब बोरियां खुलवा कर देखी गई तो हर बोरी में दो कार्टून थे जिनमें नशीली सिरप थी।