Screenshot_20220628-080414_Chrom

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच संजय राउत TV पर रोते हुए आए नजर? जानिए इसकी सच्चाई

 

Sanjay Raut was seen crying on TV amidst the political turmoil in Maharashtra? know its truth

 

क्या हो रहा है वायरल : महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें TV पर संजय राउत को भावुक होते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापठक से दुखी होकर संजय राउत रोने लगे।

 

भारत के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट कैसे लें?

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने संजय राउत के इंटरव्यू खंगालना शुरू किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ा संजय राउत का इंटरव्यू आजतक के यूट्यूब चैनल पर मिला।

 

चैनल पर मौजूद इस वीडियो के 6 सेकंड से 12 सेकंड तक वायरल वीडियो में दिख रहे सीन को देखा जा सकता है। इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि राउत साधारण तरीके से संवाददाता के प्रश्न पूछने का इंतजार कर रहे है। इस दौरान उन्हें रोते हुए नहीं देखा जा सकता है।

 

मां बनने वाली हैं आलिया भट्‌ट:हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर अनाउंस की प्रेग्नेंसी, इसी साल 14 अप्रैल को हुई थी शादी

बता दें, वायरल वीडियो में संजय राउत के रोने का वीडियो सोशल मीडिया ऐप स्नेपचेट के क्राइंग फिल्टर की मदद से बनाया गया है।

 

स्नेपचेट का क्राइंग फिल्टर सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड बना हुआ

साफ है कि सोशल मीडिया पर संजय राउत के वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये वीडियो रियल नहीं बल्कि स्नेपचेट के क्राइंग फिल्टर की मदद से बनाया गया है।

फूलन की किडनैपिंग में शामिल डकैत 24 साल बाद गिरफ्तार:मध्यप्रदेश के सतना में साधू बनकर रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *