भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही मेन रोड डभौरा से MPEB आफिस की निर्माणाधीन नाली।
कई समाजसेवियों ने नाली निर्माण पर भ्रष्टाचार करने का लगाए आरोप। सहायक यंत्री के द्वारा नाली निर्माण को दी गयी क्लीन चिट- ठेकेदार
REWA : जवा/ भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार करता जनपद पंचायत जवा अंतर्गत आये दिन हर ग्राम पंचायतो से घटिया निर्माण एवं अन्य भ्रष्टाचार की खबरे सामने आती रहती है लेकिन संबंधित अधिकारियों के द्वारा अनदेखा कर दिया जाता है। जिस बजह से सहायक यंत्री और उपयंत्री के मिलीभगत से हर ग्राम पंचायतो के सरपंच-सचिव के द्वारा निडर होकर ग्राम पंचायतों को लूटने में कोई कोर-कसर नही छोड़ी जाती है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दबंग व राजनेताओं तक अपनी पहुच रखने वाले सरपंच और सचिवों के द्वारा कहा जाता है जिसको जो शिकायत करना हो करे, मेरा कुछ भी होने वाला नही है क्योंकि जो कार्य होता है अधिकारियों के सह पर होता है।
MP Krishak Yojana: CM शिवराज ले आए किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना! जल्दी ले लाभ
इसी तरह के मामले में हम बात करने जा रहे ग्राम पंचायत बरौली ठकुरान अंतर्गत मेन रोड डभौरा से लेकर MPEB आफिस जवा की ओर जाने वाले नाली निर्माण का।
जो कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है जिसमे कई समाजसेवियों ने घटिया निर्माण पर आरोप लगाए है कि जो भी कार्य हो रहा है गुणवत्ताविहीन हो रहा है।
REWA NEWS: WHITE TIGER SAFARI में अब नहीं सुनाई देगी विंध्या की दहाड़ ,ये रही बड़ी बजह
उन्होंने बताया कि नाली खोद कर 40mm की गिट्टी डालकर कही 1 से 2 इंच की बालू, गिट्टी, सीमेंट का लेप कर व कही पर बिना लेप किये ही डेढ़ सूत की सरिया डालकर नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसे देखते हुए ऐसा लगता है कि गुणवत्ताविहीन कार्य होने से नाली बहुत दिनों तक टिकने वाली नही है।
बताया ये भी जाता है जो कंक्रीट का मशाला बनाया जाता है वो 10:1 के रेशियो में बनाया जा रहा है इस संबंध जब ठेकेदार से बाते हुई तो उन्होंने बताया कि सहायक यंत्री के द्वारा जांच की गई है कार्य में कोई कमी नही है।
जिसका नजारा आप फ़ोटो व वीडियो से देख सकते है या खुद जाकर देखा जा सकता है कि कितना कार्य सही है,सवाल यही की आखिर कब तक जनता के हितों के लिए मंजूर राशि का दोहन होता रहेगा।