गांव गांव गली गली शुरू हुआ कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी का प्रचार अभियान
कार्यकर्त्ता सम्मेलन में सभी ने एक स्वर से कांग्रेस की जीत का लिया संकल्प
मऊगंज में आयोजित किया गया था कांग्रेस कार्यकर्ता एवं होली मिलन समारोह
वर्तमान सांसद अपने 10 साल के कार्यकाल का ब्यौरा रखें जनता के सामने : नीलम मिश्रा
रीवा। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी बैठक एवं होली मिलन समारोह का कार्यक्रम मऊगंज में आयोजित किया गया। इस दौरान मऊगंज क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता , मंडलम, सेक्टर के अध्यक्ष मौजूद रहे।
उक्त अवसर पर कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह एक दुर्भाग्य का विषय है जब 10 साल तक रीवा लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधि के पास यह बताने के लिए कुछ नहीं है कि उन्होंने इस दौरान रीवा जिले में कुछ खास किया। इन्होंने कहा कि इन 10 सालों में भ्रष्टाचार की स्थितियां जबरदस्त तरीके से बढ़ी है और उसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे हैं। वर्तमान सांसद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा मिला है।
मऊगंज क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से सर्वाधिक युवा पलायन कर अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए बाहर जाते हैं, प्रधानमंत्री द्वारा हर साल 2 करोड़ रोजगारों को रोजगार देने की बात कही गई थी अब मऊगंज के कितने युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिला , इसका जवाब वर्तमान सांसद को देना होगा। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में केवल लूट की गतिविधियां बढी है।
जनता के बीच इन्हें देना चाहिए अपना 10 साल का रिपोर्ट कार्ड : नीलम
कार्यक्रम में मौजूद सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने कहा है कि जनता ने निस्वार्थ भाव से जनप्रतिनिधि का चुनाव किया लेकिन यहां उनकी भावनाओं के साथ खेला गया है। चारों ओर लूट और भ्रष्टाचार की स्थितियां गली-गली चर्चा का विषय बनी हुई है। इन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि विकास के नाम पर जिस प्रकार का भ्रष्टाचार रीवा जिले में किया गया है अगर तरीके से जांच की जाए तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन डबल इंजन की सरकार में न नीचे के भ्रष्टाचार की जांच होती है, न ऊपर के भ्रष्टाचार की जांच होती है। इसलिए अब बदलाव की अत्यंत आवश्यकता है।
भारी संख्या में आए कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं आम जनता के प्रति आभार जताते हुए अभय मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार का स्नेह अभी देखने को मिल रहा है उससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस का ही परचम इस चुनाव में लहराएगा। इन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हमारा कार्यकर्ता हमारी रीढ़ है। मऊगंज जिले का एक-एक कार्यकर्ता रीवा लोकसभा में परिवर्तन के लिए पूरी लगन के साथ काम कर रहा है। जिसकी मुझे अत्यंत खुशी है। कांग्रेस के ब्लॉक,मंडलम, सेक्टर के एक-एक कार्यकर्ता ने मोर्चा संभाल लिया है।
कार्यकर्ता सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह के अवसर पर पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना , मऊगंज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद्मेश गौतम , जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण संगठन मंत्री रवि तिवारी , युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी सहित कांग्रेस संगठन,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई के कर्मठ पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सबने मिलकर कांग्रेस पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा को विजई बनाने का आह्वान भी किया।