Rewa: बस स्टैंड में बम मिलने से सनसनी, ट्रैफिक रोका और वेटिंग हॉल कराया खाली, फिर ये हुआ

रीवा के रेवांचल बस स्टैंड के वेटिंग हॉल में बम की सूचना मिलने के बाद सनसनी फैल गई। तुरंत पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची। पूरा बस स्टैंड खाली कराया गया।




मध्य प्रदेश के रीवा के रेवांचल बस स्टैंड के वेटिंग हॉल में बम की सूचना मिलने के बाद सनसनी फैल गई। तुरंत पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची। पूरा बस स्टैंड खाली कराया गया। आसपास का ट्रैफिक रोक दिया गया। बम एक सूटकेस में था। इसके बाद टाइमर की तार काट निष्क्रिय किया गया है। आखिरी में लोगों को पता चला कि ये पुलिस की मॉकड्रिल का हिस्सा था। तब लोगों ने राहत की सांस ली।





रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि 3 नवंबर को शाम 4 बजे मॉक ड्रिल कराई गई। इसका उद्देश्य था अधिकारियों व पुलिस के अंदर फुर्ती देखना। साथ ही लोगों की जागरूकता भांपना। प्लानिंग के मुताबिक पुलिस टीम के एक सदस्य ने सिविल ड्रेस में जाकर पुराने बस स्टैंड के वेटिंग हॉल में अटैची रख दी थी। काफी देर तक संदिग्ध अटैची रखी रही। फिर कुछ जागरूक लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर भीड़ लग लग गई।





भसीन ने बताया कि बम की सूचना पर शाम 5 बजे सिविल लाइन थाने के टीआई हितेन्द्रनाथ शर्मा मौके पर पहुंचे। उनकी टीम ने सबसे पहले बस स्टैंड खाली करा लिया। बम स्क्वॉड भी मौके पर पहुंच गई थी। पुराने बस स्टैंड में ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया।




दावा है कि पुलिस के बताए समय अनुसार 30 मिनट के अंदर बम स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंचकर अटैची को अपने कब्जे में ले लिया। उसमें विस्फोटक मिला। टीम ने टाइमर का तार काटकर बम निष्क्रिय किया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के भरोसे पर सिविल लाइन पुलिस खरी उतरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *