25 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार

रीवा में 140 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ बदमाश पकड़ाया, दो थानों की पुलिस के लिए बना था सिरदर्द




रीवा पुलिस ने 25 हजार रुपए के ईनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो शातिर बदमाश दो थानों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना था। ऐसे मे एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे के नेतृत्व में लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी और मऊगंज श्वेता मौर्या ने 140 शीशी नशीली कफ सिरप के बदमाश को पकड़ा है। मऊगंज थाने में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट और औषधि अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया है।




Rewa: शहर के बाद अब इन गावों के लिए निकली आंगनवाड़ी के रिक्त पदों की नई भर्ती, देखिए कहीं आपका गांव तो नहीं…
एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे ने बताया कि दिनेश उर्फ ददोल साकेत पुत्र रघुनाथ साकेत 45 वर्ष निवासी बहेरी नानकर काफी समय से नशा के कारोबार में संलिप्त है। उसके खिलाफ कई थाने में प्रकरण दर्ज है। फिर भी पुलिस की नजरों में फरार था।




रीवा में किशोरी का VIDEO बनाकर करता रहा दुष्कर्म, विरोध करने पर रिश्तेदारों को अश्लील फुटेज भेजे….

जिसके बाद एसपी नवनीत भसीन ने आरोपी ददोल साकेत की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग प्रकरणों में 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। पुलिस ने कुंडली खंगाली तो आरोपी के विरुद्ध थाना मऊगंज, नईगढी एवं लौर में कई अपराध पाए गए।




ऐसे आया पकड़ में

दो दिन पहले मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी दिनेश उर्फ दलोल साकेत अपने घर में रखे दुकान में अवैध कोरेक्स बिक्री कर रहा है। जिसके बाद एसडीओपी द्वारा गठित टीम ने दबिश दी। हालांकि आरोपी पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ा लिया।




रीवा : मायके नहीं भेजने पर (सुसाइड ) नवविवाहित ने लगाई फांसी, जानिए पूरा मामला

दुकान की तलाशी में एक बोरी में 100 शीशी कफ सिरफ कीमती 15000 रुपए और एक सफेद कलर के झोले में 40 शीशी दूसरी कंपनी की कफ सिरफ कीमती 5610 रुपए बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अरुण चतुर्वेदी से नशीला पदार्थ खरीदा है। ऐसे में पुलिस ने अरुण चतुर्वेदी पुत्र यज्ञशरण चतुर्वेदी निवासी बहेरी चौबान थाना लौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि मुख्य तस्कर फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *