धरती हमारी माँ है इसे मारने का हक हमें नहीं है – प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री पर्यावरण संरक्षण पर आधारित धरती कहे पुकार के नृत्य नाटिका से हुए भावुक
——
सतना .रीवा के एसएएफ मैदान में पंचायत राज दिवस का राष्ट्रीय समारोह आयोजित किया गया। समारोह में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह के शुभारंभ में लोक कलाकारों ने धरती कहे पुकार के नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।
REWA NEWS: प्रतिभा 2023 संपन्न, अब प्रवेश की बारी : सूर्य प्रकाश
इसमें धरती माता बनी लोक कलाकार कनिष्का ने खेती में रासायनिक खाद के अत्याधिक उपयोग से बंजर हो रही धरती तथा पर्यावरण को हो रहे नुकसान की व्यथा-कथा मार्मिक ढंग से प्रस्तुत की। जिसे देखाकर प्रधानमंत्री श्री मोदी भावुक हो गये अपने स्थान से उठकर मंच के कोने से लगातार खड़े रहकर गंभीरता से उन्होंने नृत्य नाटिका को देखा और शानदार प्रस्तुति के माध्यम से संदेश को जाना और चिंतित हुए।
REWA से प्रधानमंत्री मोदी की लाइव कवरेज जुड़िए सीधे प्रधानमंत्री के भाषण से सिर्फ रीवा टाइम्स टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क लाइव
REWA NEWS: रीवा में पकड़ा गए मुन्ना भैया जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज है 28 मामले
नृत्य नाटिका के अंतिम भाग में प्राकृतिक खेती, पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण का संदेश लोक कलाकारों ने नृत्य और गीत के माध्यम से दिया। सीधी की बाल लोक गायिका मान्या पाण्डेय ने धरती को हराभरा बनाने और माटी के रक्षा का गीत प्रस्तुत किया।
प्रधानमंत्री के सामने रीवा को लेकर बोले सीएम शिवराज सुनिए आखिर क्या कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उद्बोधन में धरती कहे पुकार के नृत्य नाटिका का संदेश का उल्लेख किया तथा विन्ध्य की बेटियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका की सराहना की। इस नृत्य नाटिका का लेखन और निर्देशन नदीम खान ने किया। इसका मधुर संगीत मिलिंद पाण्डेय ने किया।