20230306_231236_0000

पत्नी ही निकली पति की हत्यारिन चरित्र संदेह पर पत्नी ने उतारा मौत के घाट

रीवा कलयुग में अपना ही सुहाग छीन लेने वाली पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया लोग कहते हैं कि जन्म जन्मांतर तक रिश्ता निभाने की कसमें तो खाते हैं लेकिन यह भी कहावत है कि अगर नारी दुर्गा का रूप बन जाए तो वह किसी हद तक जाने के लिए तैयार रहती है इसी तरह शनिवार की रात भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के पीछे एक मजदूर की हत्या की सनसनी फैली हुई थी




MP NEWS : 5000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी को REWA लोकायुक्त रंगे हाथ पकड़ा




सिविल लाइन पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया पूछताछ में पुलिस द्वारा मृतक के पत्नी को हिरासत में लिया गया तो उसने सारी कहानियां ताश के पत्ते की तरह खोल कर रख दी महिला ने बताया कि मेरठ से शनिवार की रात आया हुआ था

Rewa History : 1945 में जब ​महाराजा गुलाब सिंह ने कहा था रीवा रिमहों का है




जहां रात में हम दोनों एक दूसरे के प्रेम जाल में मदहोश हो चुके थे उसी मदहोशी के दौरान उसने मेरे ऊपर चरित्र संदेह का लक्षण लगा रखा था और जब वह मदिरापान करके पूर्ण रूप से मदहोश हो चुका था




उसी दौरान मैंने अपने रिश्ते नाते और 7 बंधनों की कसमो को तोड़ते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया सिविल लाइन पुलिस द्वारा महिला के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *