Screenshot_20230110_212225_Galle

गोविंदगढ़ तालाब को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा – कलेक्टर

Rewa News: Water sports and boats will run in Govindgarh pond

गोविंदगढ़ तालाब में होंगे वाटर स्पोर्ट्स तथा चलेंगी नौकाएं

रीवा जिला प्राकृतिक सौन्दर्य तथा ऐतिहासिक स्थलों से भरपूर जिला है। जिले के चचाई प्रपात, बहुती प्रपात, क्योटी प्रपात तथा पुरवा प्रपात पर्यटकों के पसंदीदा पर्यटन स्थल हैं। देउर कोठार के बौद्ध स्मारक, भैरव बाबा, महामृत्युंजय मंदिर, वेंकट भवन तथा देवतालाब शिव मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थल भी पर्यटन का केन्द्र हैं। रीवा के समीप स्थित महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।

Delhi Kanjhawala Case : अंजलि और निधि का MP के REWA से कनेक्शन जुड़ा , पढ़िए पूरी खबर




यहाँ तक कि रीवा-सीधी मार्ग में मोहनिया घाटी में बनाई गई टनल में भी छुट्टियों में बड़ी संख्या में लोग घूमने जाते हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिले की पर्यटन संभावनाओं के संबंध में बताया कि रीवा जिले में पर्यटन की अपार संभावना है। व्हाइट टाइगर सफारी आने वाले पर्यटकों को गोविंदगढ़ तालाब तक भ्रमण कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए गोविंदगढ़ तालाब में पर्यटन की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

MP News : तहसीलदार ,थाना प्रभारी ,CMO सहित 22 अधिकारियों को REWA कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

कलेक्टर ने बताया कि गोविंदगढ़ तालाब रमणीय झील है। इसके पाश्र्व में कैमूर पहाड़ियाँ हैं। तालाब के किनारे ऐतिहासिक गोविंदगढ़ किला है। महाराजा मार्तण्ड सिंह ने दुनिया के प्रथम सफेद बाघ मोहन को इसी गोविंदगढ़ किले में रखा था। सफेद बाघों की मोहन द्वारा वंश वृद्धि गोविंदगढ़ किले में ही की गई थी। इसलिए व्हाइट टाइगर सफारी में सफेद बाघ देखने के लिए आने वाले पर्यटक सफेद बाघों की जन्मस्थली अवश्य देखना चाहेंगे। इसके साथ-साथ गोविंदगढ़ तालाब में नौकाएं और वाटर स्पोर्ट्स की सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा। गत दिवस तालाब का निरीक्षण करके इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।



MPPEB Recruitment : वन और जेल विभागों में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन




विन्ध्य के गौरव तथा एक जिला एक उत्पाद योजना में चयनित सुंदरजा आम के वृक्ष भी गोविंदगढ़ तालाब के किनारे ही मुख्य रूप से स्थित हैं। तालाब के मध्य में स्थित टापू में मछलीपालन विभाग द्वारा बनाए गए गेस्ट हाउस को भी सजाया-संवारा जाएगा। गोविंदगढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *