SP के निर्देशन में चला विशेष चेकिंग अभियान
नशेड़ियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही , 3 दर्जन के ऊपर नशेड़ियों पर हुई कार्रवाई
रीवा नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी द्वारा हांका अभियान चलाकर नशेडियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही गई , जिसमें शहर के सभी थाना अंतर्गत प्रभारी शामिल रहे । इस कार्यवाही से जहां नशेड़ीओ में हाका अभियान को देखते ही भगदड़ मच जाती है वही शांति व्यवस्था कायम हो रही है शहर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी इस कार्यवाही से शहर में शांति व्यवस्था कायम है और नशेडियों में सार्वजनिक जगह पर नशे पर पाबंदी लग रही है
REWA NEWS : गुढ़ थाने में पीड़ित की नहीं लिखी गई FIR पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
अगर इसी तरह से कार्रवाई चली तो निश्चित ही शासन के मंशा अनुसार और प्रशासन के निर्देशानुसार शांति व्यवस्था कायम होगी और नियम कानून का पालन होते देर नहीं लगेगी। नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने अपील करते हुए कहा है नशेडियों को और शराब पीकर वाहन चलाने वालों को सावधान होना चाहिए इससे उनका भी नुकसान होता है और परिवार का भी नुकसान होता है दुर्घटनाएं होती हैं एक्सीडेंट होता है अगर इस सभी का ख्याल रखा जाए तो ना तो कार्यवाही होंगी और ना ही परिवार विखेरेगा ।
MP Monsoon 2023 : मध्यप्रदेश में 5 साल में पहली बार इतना लेट आएगा मॉनसून
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को नशेड़ीओं का बहिष्कार करना चाहिए अगर आपके परिवार समाज में इस तरह के लोग हैं तो उनका बहिष्कार करें उनको समझा दे और पारिवारिक जीवन जीने का सलाह दें अगर वह इसके बाद भी नहीं मानते हैं तो उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेजें जिससे उनमें सुधार हो सके और वह लौटकर अच्छा जीवन यापन कर सकें समाज को भी आगे आना होगा तभी इस पर सुधार होगा।