ग्राम गोदरी मे सरहंग द्वारा घर में लगा दी गई आग, आगजनी कि घटना मे 4 घर व उसमे रखा सामान जलकर हुआ नष्ट,
🔺 रीवा : गढ से बड़ी खबर
रीवा जिले के गढ थाना अंतर्गत लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गोदरी निवासी श्रीनिवास पटेल/ पिता बृजवासी पटेल के घर में गांव के ही एक सरहंग द्वारा आग लगा दी गई, आग इतनी भीषण थी कि आजू वाजू स्थित अन्य घरो को अपने चपेट मे ले लिया, जिस घटना मे घर व गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया है,
REWA NEWS: जिसका लोकार्पण मोदी जी करने आ रहे थे ,वो तो फ़ैल हो गया ?
पिढ़ित श्रीनिवास पटेल ने बताया कि वह अपने खेत से तीन टाली भूसा छः लडके आषीश पटेल, किस्सू पटेल, शनि कोल, विकास रावत, सुशील रावत, व सन्दीप रावत से भूसा रखवाने की बात कि तो सभी ने मजदूरी के एवज मे मीट खिलाने एवं दारू पिलाने की बात कही थी, जिसे मै स्वीकार कर लिया था, तीन टाली भूसा अपने बुसौला मे दिनांक 15/04/2023 को रखवाया, उसके बाद दिनांक 19/04/2023 को आशीष पटेल जो शराब के नशे मे मेरे घर आया और भूसा रखने का पैसा माँगने लगा, पिढ़ित बोला कि मजदूरी की कोई बात नही हुई थी, मुर्गा मांस खिलाने एवं दारू पिलाने की बात हुई थी, तो हम दारू मुर्गा करवा दिये और खाना अलग से खिला दिये थे, अब काहे का पैसा माँग रहे हो, तब सरह्ंग आशीष जो माँ बहन की गाली देने लगा!
REWA NEWS: पुरानी रंजिस के चलते जिले में फिर से चली कुल्हाड़ी
इस पर पिढ़ित बोला कि कल आकर अपनी मजदूरी ले लेना, लेकिन गाली गलौज मत करो, उसके बाद भी युवक आशीष पटेल जो गाली गलौज करना बन्द नही किया, और बोला कि आज रात में तुम्हारे बुसौल घर में आग लगा दूंगा , धमकी देकर चला गया, उसके बाद रात करीब 12 बजे गांव के राजबहोर पटेल द्वारा हल्ला किया गया कि तुम्हारे बुसौला मे आग लगी है,
MP Board News: 10 वी और 12 वी वाले ध्यान दे इस दिन घोषित होगा रिजल्ट
जब पिढ़ित बाहर आकर देखा तो आशीष पटेल मेरे खलिहान की तरफ से भाग रहा था, जिसे पकड़ने के लिए अर्जुन पटेल, रोहित पटेल, आदर्श पटेल दौड़कर पकड़ लिए, किन्तु आशीष पटेल झिटककर भाग खड़ा हुआ, और नहीं मिला, इधर बुसौल घर में भीषण आग लग गई, पिढ़ित द्वारा हल्ला गोहार लगाई गई, जहा पर कई लोग एकत्रित होकर आग को बुझाने का प्रयास किया, और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, आग लगने के कारण तीन ट्राली भूसा, कावेली खपड़ा, लकड़ी का 24 नग गोला, दरवाजा डिलहाव बडेरी जलकर राख हो गई, श्री निवास पटेल के साथ लल्लू पटेल , विश्वनाथ पटेल, राजकुमार पटेल चारों लोगों के घर में आग लगी थी, जहा भारी-भरकम नुकसान हुआ है, उक्त घटना की शिकायत पिढ़ितो द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है व उक्त आरोपियो पर उचित वैधानिक कार्यवाई किए जाने की शासन प्रशासन से मांग की गई है ।