1878313-whatsapp-image-2022-06-28-at-123717-pm-97394

रीवा शहर के थाना अमहिया पुलिस ने मेडिकल दुकान संचालक के साथ इथेनाँल प्लान्ट लगवाने का लालच देकर धोखाधडी पूर्वक 36 लाख रुपये हडपने वाले 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार

 

 घटना का विवरण

रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर वा नगर पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में थाना अमहिया पुलिस ने मेडिकल संचालक तुषार ताम्रकार को इथेनाँल प्लान्ट लगाने के नाम पर धोखाधडी कर छल पूर्वक 36 लाख रुपये अपने खाते में ट्रासफर कराकर पैसा हडप लेने पर




आरोपी तनमय मजुमदार पिता तपन मजुमदार उम्र 43 वर्ष निवासी अक्षरा पर्ल व्लाक नंबर 01 प्लैट नंबर 5बी पाचवा फ्लोर 200 एनएससी बौस रोड नरेन्द्र पुर ग्रेट इस्टन राजपुर सोनारपुर (एम) साउस 24 परगना पश्चिम बंगाल एवं पंकज रघुवंशी पिता इन्दसेन सिंह रघुवंशी उम्र 52 वर्ष निवासी आरआईटी कालेज के पास रतहरा रीवा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया

 

आरोपी

1 तनमय मजुमदार पिता तपन मजुमदार निवासी अक्षरा पर्ल व्लाक नंबर 01 प्लैट नंबर 5बी पाचवा फ्लोर 200 एनएससी बौस रोड नरेन्द्र पुर ग्रेट इस्टन राजपुर सोनारपुर (एम) साउस 24 परगना पश्चिम बंगाल

2. पंकज रघुवंशी पिता इन्दसेन रघुवंशी उम्र 52 वर्ष निवासी आरआईटी कालेज के पास रतहरा रीवा

 मुख्य भमिकाः – थाना प्रभारी दीपक तिवारी, उनि नेहा घारु एवं सउनि राजेन्द्र व्दिवेदी की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *