सतना से गांजा की खेप लेकर आए तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
Rewa News:सतना से गांजा की खेप लेकर आए तीन आरोपियों को चोरहटा पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन युवक सतना की ओर से गांजा की खेप लेकर रीवा आ रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिये घेराबंदी शुरू की। जानकारी के अनुसार तीन युवक बस स्टैण्ड पहुंचने के पहले ही चोरहटा क्षेत्र में उतर गए थे जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया।
Rewa News : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
चोरहटा पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 1 लाख 68 हजार है। पकड़े गए आरोपियों में बाल्मीक पटेल, अतुल उर्फ छोटू पटेल एवं अतुल पटेल शामिल हैं, ये तीनों ही मनगवां थाना क्षेत्र के कुइयां गांव के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि गांजा की यह खेप कहां से लेकर चले और कहां लेकर जा रहे थे।
30 हजार के इनामी गांजा तस्कर को पुलिस ने पकड़ा
अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर एवं 30 हजार के इनामी आरोपी लालमणि जायसवाल ग्राम हरदी तहसील गुढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि वह तीन साल से फरार था। आरोपी के विरुद्ध अन्य जिलों में भी तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि रायपुर कर्चुलियान में दो अपराध दर्ज हैं। चोरहटा और गुढ़ थाना में भी अपराध दर्ज हैं।
इसके अलावा
Rewa News : उड़ीसा से आ रही गांजे की खेप को पुलिस ने पकड़ा
सतना जिले के जसो थाना में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला आरोपी के विरुद्ध है। आरोपी को पकडने में गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी, एसआई मृगेन्द्र सिंह, गौरव मिश्रा, प्रधान आरक्षक कृष्णकांत नामदेव, आरक्षक मयंक, विक्रम वर्मा, मकरध्वज तिवारी, प्रिंस सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही है।