जेपी पर सात करोड़ की रायल्टी बकाया
बकाया रायल्टी जमा करने खनिज विभाग ने दी जेपी सीमेंट को नोटिस
रीवा : वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में खनिज विभाग ने बकाया रायल्टी वसूलने की प्रकिया तेज कर दी है। सोमवार को जिला खनिज अधिकारी आरके दीक्षित जेपी नौबस्ता प्लांट ये और बकाया रायल्टी जमा न करने पर नोटिस दे दी। प्लांट पर अभी लगभग सात करोड़ की रायल्टी बकाया है।
Rewa News: रीवा में पेश हुआ बजट, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में हुई चर्चा
गौरतलब है कि कलेक्टर मनोज पुष्प ने विभाग को बकाया राजस्व वसूलने और रायल्टी जमा न करने पर नोटिस देने के निर्देश दिये हैं। जिस पर विभाग द्वारा बड़े बकायादारों को नोटिस जारी की जा रही है।
Rewa Viral News: शादी से ठीक से पहले 6 बच्चों के बाप के साथ फरार हुई दुल्हन, मचा हड़कंप मचा हड़कंप
प्लांट प्रबंधन को 25 मार्च के पहले बकाया रायल्टी जमा करने के निर्देश दिये गये हैं। विभागीय टीम ने प्लांट पहुंचकर वहां मैनेजर सहित फाइनेंस यूनिट, प्रोडक्शन यूनिट और माइनिंग यूनिट से रायल्टी के संबंध में चर्चा की। बबद है और कि इस समय प्लांट बताया गया है। खदान से उत्पादन भी नहीं हो रहा है।
satna : रेल लाइन भू-अर्जन मामले में अब रेलवे किसी को नहीं देगा नौकरी
निर्धारित अवधि तक बकाया रायल्टी जमा न करने पर खनिज विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जायेगी। इधर प्लांट प्रबंधन ने बकाया रायल्टी जमा करने को लेकर खनिज टीम को क्या जवाब दिया है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हो सकी है।