खाद्यान्न मांगने पर कोटेदार ने हितग्राही से की मारपीट
रीवा: मऊगंज क्षेत्र के कोटेदार अक्सर सुर्खियों में रहते हैं आए दिन हितग्राहियों से मारपीट नापतोल एवं खाद्यान्न ना देने की घटनाएं देखी जाती है जिला कलेक्टर द्वारा कई बार हिदायत दी गई कि समय पर हितग्राहियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए किंतु अक्सर कोटेदारों द्वारा खाद्यान्न मांगने पर हितग्राहियों से मारपीट की जाती है
मामला ग्राम पंचायत पौवपखार का है जहां कोटेदार इसलिस ( नीतू )द्विवेदी एवं गोलई नाई द्वारा खाद्यान्न मांगने पर लक्ष्मण कुशवाहा एवं धिराज कली कुशवाहा महिला से मारपीट की गई हितग्राहियों का आरोप है कि कई महीनों का खाद्यान्न नहीं दिया गया और मांगने पर महिला हितग्राही से कोटेदार एवं उसके सहयोगी द्वारा मारपीट की गई है
मारपीट के दौरान हंड्रेड डायल पुलिस द्वारा पहुंचकर मामले को शांत करवाया गया वहीं पीड़िता द्वारा मऊगंज थाने में पहुंचकर कोटेदार के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है
ग्राम पौवपखार महारानी टोला खांच के कोटेदार द्वारा आए दिन हितग्राहियों से खाद्यान्न मांगने पर मारपीट की जाती है तानाशाही रवैया के कारण कई हितग्राही खाद्यान्न नहीं पाते हैं मारपीट का मामला थाने पहुंचा है जहां पुलिस द्वारा मारपीट की घटना को लेकर जांच की जा रही है