REWA NEWS

रीवा जिला का होगा दो टुकड़ा ! जगह जगह हो रहा विरोध

मध्यप्रदेश के संभागीय मुख्यालय रीवा जिले में चुनाव से पहले बीजेपी ने एक सियासी पासा फेका है। उस पासे का नाम है मऊगंज को जिला बनाना। यह सब मजबूत वापसी के लिए बीजेपी ने किया है। वैसे मऊगंज को जिला बनाने का संघर्ष पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने किया है। वे इस विधान सभा से भारतीय जन शक्ति पार्टी के विधायक थे।




PM मोदी ने रीवा के इन लोगो को दी बधाई यहाँ देखें नाम
राजेन्द्र शुक्ला की कभी इच्छा नहीं थी,कि मऊगंज जिला बने, वे यह भी नहीं चाहते कि विंध्य राज्य बने, इसके वे खिलाफ हैं! छोटे राज्य के वे पक्षधर नहीं हैं। लेकिन मऊगंज को जिला मजबूरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बना रहे हैं। मऊगंज के जिला बनने से दो तस्वीर बनेगी। पहला,मतदाताओं की नाराजगी कम हो सकती है। दूसरा कांग्रेस को नुकसान भी हो सकता है। अभी तक कांग्रेस यही समझ रही थी कि चार सीट उसे मिल जाएगी।




रीवा के दो टुकड़े – रीवा जिला का दो टुकड़ा हो गया! रीवा को चार विधान सभा और मऊगंज को चार विधान सभा मिलेंगे। इसी के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में मऊगंज को भी एक सांसद मिल सकता है! दिल्ली में बनकर तैयार हुए संसद भवन को एक हजार सांसद चाहिए। इसके बाद मैहर के जिला बनने की संभावना है। वहां से भी एक सांसद। रीवा जिला में अब चार विधान सभा क्षेत्र होंगे। जिसमें बीजेपी को कितनी सीट मिलेगी,सवाल यह है। दो सीट कांग्रेस को और दो सीट बीजेपी को मिलने की संभावना ज्यादा है।




Rewa News : समदड़िया आखिर किसके लिए अडानी की भूमिका में है?
भूपेश का फार्मूला – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांच उपचुनाव जीते। क्यों कि उन्होंने पांच जिले बनाए। जिला बनाने की घोषणा से राजनीति अपनी करवट बदल लेती है। बीजेपी को लगता है,ओबीसी,एससी और एसटी को एक हजार रुपए चुनाव से पहले उनके खाते में देने से पार्टी सरकार बना लेगी।


दरअसल प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की लोप्रियता कुछ ज्यादा ही घट गयी है। अमितशाह और मोदी की रणनाीति के बगैर बीजेपी की सरकार बनती नहीं दिख रही है। बीजेपी में अभी संशय है कि चुनाव किसके नेतृत्व में पार्टी लड़ेगी। बीजेपी के पास शिवराज से बड़ा ओबीसी का नेता नहीं है। लेकिन इस बार ओबीसी को वोटर खिसका है। नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम यही बताते हैं।




Rewa News : गोलीकाण्ड मामले में फरार आरोपी पकड़ाया




बहरहाल मऊगंज जिला बनने से विंध्य में और भी तहसीलें जिला बनने का शोर करेंगी। इससे बीजेपी का कमल कितना खिलता है,शिवराज भी नहीं जानते। मगर,उनका इरादा बीजेपी के मजबूत वापसी करने का है। वहीं पार्टी का आंतरिक सर्वे बता रहा है कि बीजेपी को बहुत नुकसान है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *