Screenshot_20221225_110500_Picsa

पुरानी रंजिश की वजह से पारिवारिक लोगो ने युवक पर किया प्राणघातक हमला ,युवक हुआ गंभीर रूप से घायल

रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर गांव की है , जहां युवक राहुल तिवारी पिता सुरेंद्र तिवारी हर दिन की तरह सुबह 9:30 अपने काम के लिए घर से बाहर निकला था तभी रास्ते में परिवार के लोगों ने पुरानी रंजिश की वजह से युवक को अपने घर बुलाया और उस पर जान से मारने की धमकी देते हुए प्राणघातक हमला कर दिया ,जिस दौरान युवक के दाहिने हाथ के साथ-साथ बाई आंख के ऊपर गंभीर चोटे आई हैं



जिसका इलाज संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है ,
युवक राहुल तिवारी के साथ मारपीट करने वालों में मुख्य रूप से विपिन तिवारी पिता कृष्ण कुमार तिवारी , कृष्ण कुमार तिवारी पिता स्वर्गीय गणेश प्रसाद तिवारी , संगीत तिवारी पिता दीनबंधु तिवारी , दीनबंधु तिवारी पिता स्वर्गीय गणेश प्रसाद तिवारी के द्वारा पुरानी रंजिश के तहत हमला किया गया है ।

Rewa: एसपी नवनीत भसीन ने कई पुलिस कर्मियों को किया इधर से उधर,, देखें लिस्ट
घायल युवक के द्वारा चोरह़टा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है , जहां पर दबाव के तहत चुराहटा थाने में पदस्थ एएसआई केएल बागरी द्वारा घायल युवक की एफआईआर में छेड़छाड़ करवाई गई एवं मारपीट करने वाले अन्य दो आरोपी संगीत तिवारी और दीनबंधु तिवारी का नाम यह कहते हुए नहीं लिखा गया कि मैं सिर्फ दो लोगों के खिलाफ एफआईआर कर सकता हूं सभी लोगों के नाम से एफआईआर नहीं होगी ,


Rewa News:Boy friend के घर जाना Girl friend को पड़ा मंहगा,वजह जान हैरान हो जाएंगे

मेडिकल करवाने गए घायल युवक को बिछिया अस्पताल में भी आरोपी लोगों द्वारा गाली गलौज करते हुए अस्पताल के बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसका आवेदन पीड़ित युवक राहुल तिवारी द्वारा बिछिया थाने में दिया गया है लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है ,



Rewa News: रीवा से BJP MLA केपी त्रिपाठी की गिरफ्तारी पर रोक
मिली जानकारी के अनुसार प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी विपिन तिवारी 2 दिन से घर से फरार बताया जा रहा है। इस पूरे मामले की शिकायत घायल युवक राहुल तिवारी के द्वारा रीवा एसपी से की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *