अगस्त से शुरू हो जाएगी हवाई सेवा, पहले 19 फिर 72 सीटर उड़ेगा विमान, 206 करोड़ आए
Rewa News : पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने नववर्ष पर पत्रकारों से पहली मुलाकात के दौरान कहा कि 20 वर्ष पहले जिस रीवा की गिनती पिछड़े जिलों में होती थी, अब यह छवि बदल गई है। अब लोग कहते हैं कि रीवा तो बदल गया। उन्होंने कहा कि रीवा के विकास का जो खाका खींचा गया, वह अब सार्थक रूप ले चुका है। वे चाहते थे कि रीवा में इंवेस्टर्स मीट हो, लेकिन हवाई सेवा की कमीं इसमें आड़े आती थी। लेकिन अब यह कमीं भी दूर होने जा रही है। हवाई सेवा के लिए दो दिन पहले 206 करोड़ रुपये आ गए हैं। अगस्त माह तक रीवा से 19 सीटर प्लेन उड़ने लगेगा। इसके चार माह बाद 72 सीटर प्लेन उड़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ वर्षो में रीवा एयरपोर्ट सबसे बिजी होगा। हमारे पास औद्योगिक एवं पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।
Rewa News: तांत्रिक ने बंद कमरे में लेजाकर उतरवा दिये सारे कपड़े और फिर करने लगा
रीवा मार्केटिंग करने की पोजिशन पर आ गया है। उन्होंने कहा कि बाणसागर के पानी से क्रांति आई है। इससे खेती अच्छी हुई तो व्यापार बढ़ा। तीन लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। बहुती नहर बन जाने के बाद नौ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होने लगेगी। हमारा प्रयास है कि जिले की एक-एक इंच भूमि सिंचित हो। इसके लिए काम चल रहा है।
विकास की लम्बी श्रृंखला
विकास कार्यों की श्रृंखलाओं का जिक्र करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि रीवा से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्गों ने देश की अर्थ व्यवस्था में रीवा को व्यापारिक हब बनाया है। सुगम आवागम के लिए रीवा शहर में चारों ओर बाईपास और रिंगरोड का निर्माण हुआ। फ्लाईओवर बनाए गए। जिला अस्पताल का विस्तार हो रहा है।
मेडिकल कॉलेज में पीजी सीट 60 से 150 हो गई। शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, पर्यटन, रोजगार, बिजली सहित अन्य क्षेत्रों में पूरा ध्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय जनता को है, जिसने भाजपा पर भरोसा कर विकास करने का अवसर दिया है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में और जरूरत है और इस दिशा में काम किया जा रहा है।
MP News : दहशत में ग्रामीण,शांति धाम से खट खट की आवाज आई और उड़ गई छत
सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के बेड बढ़ेंगे
रीवा विधायक ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल की सेवाओं से मरीजों को काफी लाभ हुआ है। गरीबों के लिए यह अस्पताल वरदान साबित हुआ है। आयुष्मान योजना से महंगा इलाज फ्री हो रहा है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों में भारी उत्साह है। यहां बेड संख्या बढ़ाकर 400 करने की योजना है। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। रीवा में पदस्थ चिकित्सक अच्छा काम कर रहे हैं।
Rewa News: शराब ठेकेदार अवकारी को दिखा रहे ठेगा, प्रिंट रेट से ज्यादा में बेच रहे शराब
5 फरवरी से शुरू होगी विकास यात्रा
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के तैयारियों की समीक्षा की। विकास यात्रा 5 फरवरी को संत रविदास के पूजन-अर्चन से आरंभ होगी। यात्रा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में नलजल योजनाओं तथा अन्य निर्माण कार्यों का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया जाएगा। विकास यात्रा के लिए शहरी क्षेत्र में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामवार कार्ययोजना बनाएं।
विकास यात्रा के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी अवश्य कराएं। हितग्राहियों से संवाद करके उनसे योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक भी लिया जाएगा। पूर्व मंत्री ने बैठक में उपस्थित हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को सिविल लाइन में स्वीकृत पार्क का निर्माण शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए।