Rewa News: रीवा में 15 कैदियों के लिए आजादी का पैगाम लेकर आया गणतंत्र दिवस
Rewa News: इसके लिए जेल प्रशासन ने परिवारों को सूचना दी थी जिसके चलते परिजन केंद्रीय जेल रीवा पहुंचे थे। जिनके परिजन केंद्रीय जेल नहीं पहुंचे हैं उनको जेल प्रशासन घर पहुंचाने की व्यवस्था किया है
Rewa News: तांत्रिक ने बंद कमरे में लेजाकर उतरवा दिये सारे कपड़े और फिर करने लगा
Rewa News : केंद्रीय जेल में बंद दर्जनभर से अधिक कैदियों के लिए गणतंत्र दिवस का पावन पर्व आजादी का पैगाम लेकर आया। उनकी केंद्रीय जेल से रिहाई की गई। इसे लेकर जेल प्रशासन ने सभी औपचारिकताएं पहले से ही पूरी कर ली थी। केंद्रीय जेल रीवा में हत्या के विभिन्न मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 15 कैदियों को रिहाई की गई। सभी कैदी अपने हाथों हुए अपराधों की सजा काट रहे थे और 14 वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद उनकी अच्छे चाल चलन के आधार पर जेल प्रशासन ने रिहाई का प्रस्ताव भेजा था, जिसे शासन ने स्वीकृत कर लिया।
Rewa News: शराब ठेकेदार अवकारी को दिखा रहे ठेगा, प्रिंट रेट से ज्यादा में बेच रहे शराब
26 जनवरी को उनकी जेल से रिहाई की गई। इसके लिए जेल प्रशासन ने परिवारों को सूचना दी थी जिसके चलते परिजन केंद्रीय जेल रीवा पहुंचे थे। जिनके परिजन केंद्रीय जेल नहीं पहुंचे हैं उनको जेल प्रशासन घर पहुंचाने की व्यवस्था किया है।
ये कैदी हुए रिहा
जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि कैदियों की रिहाई की सारी तैयारियां पहले पूरी कर ली गई थी और सभी को जेल से रिहा कर दिया गया है। रिहा होने वाले कैदियों में दिलीप सिंह निवासी शहडोल ,आनंद बहादुर सिंह निवासी पाठा सिंगरौली, राम मिलन सिंह निवासी बस्तर जिला सिंगरौली, हनुमान गुप्ता निवासी गंगेव जिला रीवा, जगत सिंह निवासी ऊपर टोला देवरी जिला अनूपपुर, विनोद कुमार मिश्रा निवासी करौदा थाना लौर जिला रीवा, रामाधार उर्फ अधिकारी निवासी जमुई जिला सीधी, सोमेश्वर सिंह उर्फ बाबा सिंह बघेल निवासी सरदाहा जिला सीधी ,पोसाई चौधरी निवासी पयारी जिला अनूपपुर, श्यामसुंदर बैगा निवासी गोइदवार जिला सीधी ,हरी लाल साहू निवासी नौढिया जिला शहडोल, बुद्धसेन लोनिया निवासी गुजरेड़ जिला सीधी ,देवराज पटेल निवासी बरसैता थाना गुढ़, गुड्डू उर्फ पिंटू साहू निवासी लांघा डारेल जिला सिंगरौली भानु रामपाल यादव निवासी उमरिया शामिल है।