REWA NEWS

Rewa News : आग की चिनगारी ने रीवा के दो किसानों को किया बर्बाद, घर गृहस्थी राख

Rewa News : गर्मी शुरू होने के साथ ही आग की घटनाएं तेजी के साथ सामने आने लगी है। जिससे किसानों की जमी जमाई गृहस्थी बर्बाद हो रही है। ऐसा ही एक घटना रीवा जिले के तराई अंचल के पनवार थाना के चम्पागढ़ से सामने आ रही है। यंहा मंगलवार की रात भड़की आग ने दो किसानों की घर-गृहस्थी जलाकर राख कर दी है।

MP News: लगभग ढाई हज़ार बहनों नें मामा शिवराज सिंह से लगाई गुहार! प्रशासन के हाथ पाँव फुले



इनके जल गए घर
जानकारी के तहत चम्पागढ़ गांव निवासी कामता प्रसाद तिवारी एवं शुभकरण कोल के घर में आग लग गई थी। उन्होने बताया कि आग लगने से घर में रखा हुआ पूरा आनाज, कपड़े एवं अन्य सामान जल गया है। किसानों का कहना है कि आग ने सब कुछ बर्बाद कर दिया और इससे खाने के संकट हो गए है।



Rewa : दस करोड़ के घोटाले में जल संसाधन विभाग के नौ अफसरों पर FIR



बिजली की चिंगारी से लगी आग
बताया जा रहा है कि शुभकरण कोल के घर में बिजली के षार्ट-सक्रिट यह आग लगी है। आग कामता तिवारी के घर मे भी फैल गई। इससे उनके घर में रखा हुआ आनाज एवं कपड़े सहित अन्य सामान जल गया है। पीड़ित किसानों षासन-प्रषासन से मदद की दरकार है। ज्ञात हो कि बढ़ती गर्मी के बीच इस तरह की घटनांए बढ़ जाती है। ऐसे में लोगो को सचेत रहना पड़ेगा और आग जैसी घटनाओं से बचने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *