1500x900_55608-rewassmedical-college-min

₹15000 की रिश्वत लेते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज का लिपिक ट्रेप, डीन के नाम पर मांगी थी रिश्वत

Rewa MP News: श्यामसाह मेडिकल कॉलेज में पदस्थ लिपिक भूपेन्द्र सिंह को लोकायुक्त की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार किया है




क्या है मामला

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि सीधी जिले के चुरहट थाने में पदस्थ आरक्षक अनिल सोनी एक साल पूर्व किडनी की बीमारी से परेशान था। 2021 में आरक्षक ने नागपुर में अपना ईलाज कराया था। इस ईलाज में आरक्षक का तकरीबन 4.31 लाख रूपए खर्च हुए थे। आरक्षक द्वारा मेडिकल बिल श्यामसाह मेडिकल कॉलेज में कराया गया था। लेकिन आरक्षक का बिल पास नहीं हो रहा था।





रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 60000 की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक पकड़ा गया

इसी कड़ी में चार 6 माह पूर्व आरक्षक, लिपिक भूपेन्द्र सिंह के संपर्क में आया। लिपिक द्वारा कुछ समय पूर्व मेडिकल बिल पास कराने के एवज में 15 हजार की रिश्वत मांगी गई। अंत में सौदा 15 हजार में तय हुआ। आरक्षक की माने तो लिपिक द्वारा मेडिकल डीन सहित अन्य लोगों को पैसा खिलाने की बात कहते हुए यह रकम मांगी गई थी।




Rewa लोकायुक्त की Shahdol में बड़ी कार्यवाही 16 हजार की रिश्वत लेते धरा गया थाना प्रभारी

लोकायुक्त में की शिकायत

लिपिक द्वारा रिश्वत मांगे जाने से परेशान होकर आरक्षक ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त में की। लोकायुक्त टीम ने जब मामले की जांच की तो आरोप सही पाए गए। इस प्रकार लोकायुक्त टीम ने सुनियोजित तरीके से लिपिक को उस वक्त धर दबोचा जब उसने रिश्वत के 15 हजार रूपए अपने हांथ में लिए।




पूर्व में लिए थे तीन हजार

फरियादी की माने तो पूर्व में उसने तीन हजार रूपए फोन पे के माध्यम से लिपिक को दिए हैं। पहली बार में दो हजार और दूसरी बार में एक हजार रूपए आरोपी को दिए गए हैं।

PM Modi की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस नेता

श्यामसाह मेडिकल कॉलेज के डीन के नाम पर इस तरह से रिश्वत की मांग किए जाने की घटना ने कॉलेज की कार्यप्रणाली को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। अब इस मामले में डीन की संलिप्तता है या नहीं यह तो जांच की विषय है। लेकिन इस घटना से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सकते में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *