158024-nursing-college

रीवा के जवाहर लाल नेहरू, श्रीसदगुरु व स्वास्तिक नर्सिंग कॉलेज की मान्यता समाप्त! सतना के 4 कॉलेज भी लुढ़के, जानिए क्या है पूरा मामला




रीवा/सतना. काउंसिल ने नर्सिंग संस्था में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने और मापदंडों का पालन नहीं करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए




रीवा/सतना. काउंसिल ने नर्सिंग संस्था में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने और मापदंडों का पालन नहीं करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए रीवा जिले के 3 नर्सिंग कॉलेज व सतना के 4 नर्सिंग कॉलेज सहित प्रदेश के 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता समाप्त की है। रजिस्ट्रार मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के आदेश के बाद भी नर्सिंग कॉलेजों को अकादमी भवन, छात्रावास, लैब, उपकरण, संबंद्ध अस्पताल की जानकारी नहीं दी गई। काउंसिल ने नर्सिंग संस्था में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने और मापदंडों का पालन नहीं करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है जिसमें रीवा व सतना के 7 कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है।




रीवा व सतना के जिन नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता समाप्त की गई है उनमें फर्ज अस्पताल के सहारे संचालित हो रहे कॉलेज की मान्यता रद्द की गई है। जवाहर लाल नेहरू कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, श्री सद्गुरु साई नाथ कॉलेज व स्वास्तिक नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं वहीँ सतना में सिटी नर्सिंग, महात्मा गाँधी, सार्थक स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, इस्कोलर स्कूल ऑफ़ नर्सिंग शामिल हैं.




गौरतलब है कि एड. विशाल बघेल की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की। जिसमें मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की ओर से उपमहाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली ने काउंसिल रजिस्टार सुनीता सिंजू का शपथ पत्र पेश किया। उन्होंने कोर्ट को बताया कि गत वर्ष 2020-21 में खुले हुए 453 कालेजों में से 94 को इस वर्ष मान्यता नवीनीकरण की अनुमति नहीं दी गई है। अनियमितता के चलते 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता 22 अगस्त को निलंबित कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *