टीआरएस में पकड़ा गया फर्जी कर्मचारी! छात्रो से ले लेता था ओरिजनल दस्तावेज, जमा करने के नाम 300 रुपए की वसूली, छात्राएं पहुंची थाने…
टीआरएस कॉलेज में एक फर्जी कर्मचारी पकड़ा गया है, यह कर्मचारी कॉलेज आने वाले नव प्रवेशित छात्रों को निशाना बनकार उनसे लूट कर रहा …
रीवा। टीआरएस कॉलेज में एक फर्जी कर्मचारी पकड़ा गया है, यह कर्मचारी कॉलेज आने वाले नव प्रवेशित छात्रों को निशाना बनकार उनसे लूट कर रहा था। छात्राओं ने थाने में जानकर इसकी सूचना दी तो मौके पर 100 डॉयल पहुंची, युवक के संबंध में पूछताछ जारी है।
सूत्रों की माने तो शुुक्रवार को टीआरएस कॉलेज में एक युवक को कॉलेज स्टाफ द्वारा पकड़ा गया है, बताया गया कि उक्त युवक द्वारा अपने आप को कॉलेज का कर्मचारी बताकर फार्म व ओरिजनल दस्तावेज नव प्रवेशित छात्रों से जमा करा लेता था, शुक्रवार को जब छात्रों को दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया तो उन्होंने उक्त युवक को दस्तावेज देने संबंधी जानकारी दी और कहा कि उक्त युवक ने खुद को कर्मचारी बताकर दस्तावेज जमा किए है, स्टाफ ने जब जांच की तो युवक के बैग से 50 से अधिक फार्म मिले, युवक के पास एक आर्मी का कार्ड भी मिला है।
हालांकि अभी उक्त युवक की पहचान को लेकर खुलासा नहीं हुआ है, कॉलेज प्रबंधन जांच में जुटा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ छात्राओं ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर आ कर जांच कर रही है। बताया गया कि कॉलेज में भोज की परीक्षाएं चल रही हैं और उक्त युवक परीक्षा देने ही आया करता है और उसने यह फर्जीवाड़ा शुरु कर दिया।
चर्चा है कि उक्त युवक कॉलेज स्टाफ व प्रोफेसरो के पैर छूकर उनको बाह अपना रिश्तेदार व करीबी बताता था। हालांकि जांच के बाद ही इस संबंध में खुलासा होगा कि उक्त युवक कौन है और किस लिए दस्तावेज जमा कर रहा था और किस बात की वसूली कर रहा था।